झामुमो कार्यकर्ताओं ने वनभोज का लिया आनंद
झामुमो का प्रखंड स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन सह वनभोज सोमवार को सालगापाड़ा डैम के पास हुआ.
पाकुड़िया. झामुमो का प्रखंड स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन सह वनभोज सोमवार को सालगापाड़ा डैम के पास हुआ. अध्यक्षता जिलाध्यक्ष श्याम यादव ने की. कार्यक्रम में महेशपुर विधायक प्रो स्टीफन मरांडी एवं युवा नेत्री उपासना मरांडी शामिल हुईं. कार्यक्रम की शुरुआत प्रखंड अध्यक्ष मोतीलाल हांसदा ने सभी को नव वर्ष की शुभकामना देते हुए की. विगत चुनाव में रिकॉर्ड मतों से प्रो मरांडी की जीत को लेकर कार्यकर्ताओं का आभार व्यक्त किया. विधायक प्रो स्टीफन मरांडी ने सभी को नववर्ष में सोहराय पर्व की शुभकामनाएं दी. मौके पर जिला सचिव सुलेमान बास्की, प्रखंड सचिव मैनुद्दीन अंसारी, अशोक भगत महेंद्र हांसदा, शिवधन, मैनुद्दीन अंसारी, अशोक भगत, पप्पू अंसारी , राजू चौबे, छोटू भगत, अब्दुल बनीज, जानिसार आदि मौजूद थे
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है