हूल दिवस : झामुमो कार्यकर्ताओं ने सिदो-कान्हू, चांद-भैरव को किया नमन

झामुमो कार्यकर्ताओं ने शहर में रैली निकाली. सिदो-कान्हू, चांद-भैरव सहित अन्य शहीदों की प्रतिमाओं पर माल्यार्पण कर नमन किया.

By Prabhat Khabar News Desk | June 30, 2024 4:57 PM

पाकुड़. झामुमो जिला अध्यक्ष श्याम यादव के नेतृत्व में रविवार को धूमधाम से हूल दिवस मनाया गया. इस दौरान झामुमो कार्यकर्ताओं ने सिदो-कान्हू, चांद-भैरव सहित अन्य शहीदों की प्रतिमाओं पर माल्यार्पण कर उन्हें नमन किया. इस दौरान झामुमो कार्यकर्ताओं ने शहर में रैली भी निकाली. सिदो कान्हू पार्क पहुंचने के पूर्व बिरसा चौक में स्थापित भगवान बिरसा मुंडा की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धाजंलि दी गयी. रैली की शक्ल में ही सिदो-कान्हू पार्क स्थित सिदो-कान्हू की आदमकद प्रतिमा पर जिला अध्यक्ष श्याम यादव व अन्य कार्यकर्ताओं ने माल्यार्पण किया और शहीदों को नमन किया. जिलाध्यक्ष श्याम यादव ने कहा कि 30 जून 1855 में अंग्रेजों के जुल्म-व-शोषण और अत्याचार के विरुद्ध बिगुल फूंक कर “हमारी माटी छोड़ो ” का नारा देते हुए संघर्ष व बलिदान की गाथा लिखने वाले वीर शहीदों को याद करने का आज खास दिन है. हूल क्रांति के जनक अमर शहीद सिदो-कान्हू के अलावा चांद-भैरव व फूलो-झानो के साथ-साथ विद्रोह में शहादत देने वाले सभी वीरों का बलिदान झारखंड के लोगों को हमेशा प्रेरित करता रहेगा. इस मौके पर जिला सचिव सुलेमान बास्की, जिला उपाध्यक्ष अजीजुल इस्लाम, जिप अध्यक्षा जुली ख्रीष्टमुनी हेम्ब्रम, जिला संगठन सचिव कुणाल अल्फ्रेड हेम्ब्रम, युवा जिला सचिव उमर फारूक, महिला जिलाध्यक्ष जोसेफिना हेम्ब्रम, मजदूर मोर्चा जिलाध्यक्ष मनोज चौबे सहित सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version