झामुमो के कार्यकर्ता संगठन के प्रति रहें वफादार, नहीं होगी कोई समस्या : हेमलाल
शहर के लड्डू बाबू आम बागान में रविवार को झामुमो की ओर से सम्मान समारोह सह आभार सभा का आयोजन किया गया.
पाकुड़. शहर के लड्डू बाबू आम बागान में रविवार को झामुमो की ओर से सम्मान समारोह सह आभार सभा का आयोजन किया गया. इस दौरान विधानसभा चुनाव में पार्टी को मिली प्रचंड बहुमत और जीत दिलाने में अहम रोल निभाने वाले सभी कार्यकर्ताओं के प्रति आभार प्रकट किया गया. कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि केंद्रीय सचिव पंकज मिश्रा शामिल हुए. वहीं विशिष्ट अतिथि के रूप में पार्टी के केंद्रीय प्रवक्ता सह लिट्टीपाड़ा विधायक हेमलाल मुर्मू शामिल हुए. कार्यक्रम की अध्यक्षता व मंच संचालन झामुमो जिलाध्यक्ष श्याम यादव ने की. इस दौरान लिट्टीपाड़ा विधायक हेमलाल मुर्मू ने कहा कि विगत चुनाव में आप सभी कार्यकर्ताओं ने जी-तोड़ मेहनत कर मुझे जिताने का काम किया. उसके लिए मैं आप सभी के प्रति आभार प्रकट करता हूं. साथ ही आप सभी कार्यकर्ताओं से अपील है कि राज्य सरकार की जनकल्याण की सभी योजनाओं का प्रचार प्रसार करते हुए आम जनमानस को उन योजनाओं का लाभ दिलाने का काम करें. उन्होंने कहा कि पार्टी कार्यकर्ता संगठन के प्रति रहे वफादार, कोई समस्या नहीं होगी. वहीं केंद्रीय सचिव पंकज मिश्रा ने कहा कि कार्यकर्ता पार्टी के रीढ़ है, पार्टी की पूंजी है. पार्टी कार्यकर्ताओं के मेहनत के कारण ही आज राज्य में हमारे सांसद व विधायक हैं. कार्यकर्ताओं के कठिन संघर्ष के परिणामस्वरूप आज राज्य में हमारे लोकप्रिय नेता हेमंत सोरेन मुख्यमंत्री बने हैं. इसलिए मैं आप सभी कार्यकर्ताओं को भी आश्वस्त करता हूं कि कार्यकर्ताओं की अगर कोई शिकायत है तो क्षेत्रीय सांसद व विधायक उसका समाधान निश्चित तौर पर करने का काम करेंगे. वहीं कार्यक्रम को जिला संगठन प्रभारी अजीजुल ईस्लाम, जिला उपाध्यक्ष समद अली, जिला सचिव सुलेमान बास्की, महिला मोर्चा जिलाध्यक्ष जोसेफिना हेंब्रम ने भी संबोधित किया. इस दौरान केंद्रीय समिति सदस्य निशा शबनम हांसदा, मिथिलेश घोष, अमित भगत, पिंकू शेख, युवा जिलाध्यक्ष सुनील टुडू, सचिव उमर फारूक, सुशीला देवी, बुद्धिजीवी जिलाध्यक्ष प्रदीप कुमार, युवा नेता विकास मुर्मू, पाकुड़ प्रखंड अध्यक्ष मुसलोद्दीन शेख आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है