JMMSY: हेमंत सोरेन आज पाकुड़ से करेंगे मंईयां योजना का शुभारंभ, 57000 महिलाओं के खाते में डालेंगे 57000000 रुपए
JMMSY: झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन पाकुड़ से मंईयां सम्मान योजना का शुभारंभ कर रहे हैं. 57000 महिलाओं के खाते में 1000-1000 रुपए डालेंगे.
Table of Contents
MMSY Jharkhand: झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन रक्षा बंधन के ठीक एक दिन पहले रविवार (18 अगस्त) को पाकुड़ की 57,120 महिलाओं के खाते में झारखंड मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना (JMMSY) की राशि 1000-1000 रुपये ट्रांसफर करके योजना का शुभारंभ करेंगे. इसके लिए पाकुड़ में समारोह का आयोजन किया गया है.
- 43 लाख आवेदन मिले 2 सप्ताह में
- 37 लाख आवेदन अब तक स्वीकृत
- 31 अगस्त से पहले सभी के खातों में जायेगी राशि
- अगले माह से हर महीने के 15 तारीख को खाते में जायेगी राशि
पाकुड़ में JMMSYके शुभारंभ के बाद गोड्डा जाएंगे सीएम
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन आज मंईयां सम्मान योजना का शुभारंभ करने के बाद गोड्डा जाएंगे. यहां परिसंपत्तियों का वितरण करेंगे. मुख्यमंत्री प्रमंडलवार कार्यक्रम आयोजित कर झारखंड मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना की राशि महिलाओं के खाते में डीबीटी के जरिए ट्रांसफर करेंगे. 21 अगस्त को वह पलामू प्रमंडल के जिलों से निबंधित महिलाओं के खाते में राशि हस्तांतरित करेंगे.
Also Read : Jharkhand Government Scheme News : मंईयां योजना के पोर्टल पर पहले दिन 15 लाख हिट 2582 आवेदन हुए प्राप्त
Also Read : झारखंड मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना के लिए ये दस्तावेज साथ लेकर जाएं, इस तारीख से खटाखट मिलने लगेंगे पैसे
31 अगस्त तक सभी निबंधित महिलाओं के खाते में भेजे जाएंगे पैसे
महिला बाल विकास एवं सामाजिक सुरक्षा विभाग की ओर से बताया गया कि अब तक निबंधित और सत्यापित हो चुकी महिलाओं के खाते में 31 अगस्त तक राशि हस्तांतरित कर दी जायेगी. इसके बाद हर माह की 15 तारीख को मंईयां योजना की राशि हस्तांतरित की जायेगी.
सतत चलनेवाली योजना है मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना
विभाग के सचिव मनोज कुमार ने बताया कि योजना को लेकर कुछ भ्रांति फैलायी जा रही है. उन्होंने कहा कि यह सतत चलनेवाली योजना है. जो युवती अभी 20 वर्ष की है, वह भी जब 21 वर्ष की हो जायेगी, तो वह इस योजना का लाभ लेने के लिए खुद को निबंधित करा सकेगी. यानी निबंधन की प्रक्रिया चलती रहेगी.
क्या है झारखंड मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना?
झारखंड मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना हेमंत सोरेन सरकार की एक महत्वाकांक्षी योजना है. इसके तहत राज्य की 21 साल से 50 साल तक की महिलाओं को हर महीने 1,000 रुपए दिए जाएंगे.
किन लोगों को मिलेगा मंईयां सम्मान योजना का लाभ?
झारखंड मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना का लाभ झारखंड की 21 से 50 साल तक की हर उस महिला को मिलेगा, जिसने इस योजना के तहत अपने आपको निबंधित करवा लिया है.
मंईयां सम्मान योजना के लिए कौन-कौन से दस्तावेज देने होंगे?
मंईयां सम्मान योजना का लाभ लेना है, तो आपको एक पासपोर्ट साईज फोटो, आधार कार्ड की फोटोकॉपी, बैंक पासबुक की फोटोकॉपी और राशन कार्ड की फोटोकॉपी देनी होगी.
किस दस्तावेज की अनिवार्यता खत्म की गई है?
मंईयां सम्मान योजना का लाभ लेने के लिए आवेदन करते समय मतदाता पहचान पत्र की अनिवार्यता को झारखंड सरकार ने खत्म कर दिया है.
मंईयां सम्मान योजना का पैसे खाते में कब आएगा?
झारखंड मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना के पैसे हर महीने निबंधित महिलाओं के खाते में ट्रांसफर किए जाएंगे. मुख्यमंत्री पाकुड़ से इस योजना की शुरुआत कर रहे हैं. 18 अगस्त को 57000 महिलाओं के खाते में पैसे डाले जाएंगे. अगले महीने से यानी सितंबर से हर महीने की 15 तारीख को मंईयां सम्मान योजना का पैसा आपके खाते में आने लगेगा.
Also Read
Maiya Samman yojna: मैया सम्मान योजना के आवेदन प्रक्रिया को लेकर कुछ जिलों में हुआ बदलाव
झारखंड की 50 लाख महिलाओं को 12000 रुपए की सौगात देगी हेमंत सोरेन सरकार, आवेदन शुरू