जेपीएसए के महासचिव बोकारो में सड़क हादसे में जख्मी
झारखंड प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन (जेपीएसए) के महासचिव रामरंजन सिंह सड़क हादसे में घायल हो गए.
पाकुड़. झारखंड प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन (जेपीएसए) के महासचिव रामरंजन सिंह सड़क हादसे में घायल हो गए. घटना सोमवार की बताई जा रही है. एसोसिएशन के सदस्य राजकुमार भगत ने बताया कि श्री सिंह संगठन के कार्य से अपने आवास से पाकुड़ से निजी वाहन से रांची के लिए रवाना हुए थे. बोकारो के पेटवार के पास दुर्घटना हुई. वहीं एसोसिएशन के पूर्व जिलाध्यक्ष जय दत्ता ने बताया कि पेटवार के पास मालवाहक वाहन ने ओवरटेक करने के दौरान वाहन के अगले हिस्से में धक्का मार दिया. इसमें रामरंजन सिंह के अलावा वाहन में सवार गोड्डा पोड़ैयाहाट निवासी शशिकांत गुप्ता भी घायल हुए हैं. इस दुर्घटना में चालक को चोट नहीं आयी है. घायलों का इलाज बोकारो के मेडिकेंट अस्पताल में चल रहा है. घटना की सूचना मिलने के बाद जिलाध्यक्ष गेब्रियल मुर्मू, केंद्रीय अध्यक्ष राम प्रकाश तिवारी, जय दत्ता, मनोज कुमार भगत, मनीरूल इस्लाम व साहिबगंज के उपाध्यक्ष सामुएल बोकरो पहुंच उनका हालचाल जाना है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है