17 से शुरू होगा कालाजार खोज अभियान : डॉ भरत भूषण
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के सभागार में सोमवार को स्वास्थ्य सहिया, बिटीटी, एमपीडब्ल्यू और सहिया साथी की बैठक हुई.
पाकुड़िया. सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के सभागार में सोमवार को स्वास्थ्य सहिया, बिटीटी, एमपीडब्ल्यू और सहिया साथी की बैठक हुई. अध्यक्षता चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. भरत भूषण भगत ने की. सभी को 17 जनवरी से गांवों में कालाजार खोज करने का निर्देश दिया. स्वास्थ्य सहिया से यह सुनिश्चित करने के लिए कहा गया कि वे घर-घर जाकर कालाजार मरीजों की पहचान करें और उन्हें स्वास्थ्य केंद्र भेजें, ताकि उनका इलाज शीघ्र शुरू किया जा सके. 15 दिनों से अधिक बुखार पीड़ित लोगों को चिह्नित कर सीएचसी लाने का भी निर्देश दिया. डॉ. भगत ने बताया कि कालाजार मरीजों की जांच पूरी तरह मुफ्त है और इलाज के बाद कालाजार के मरीजों को सरकार द्वारा 6600 रुपए की सहायता राशि प्रदान की जाती है. वहीं, पीकेडीएल मरीजों को इलाज के बाद 4000 रुपए की सहायता दी जाती है. प्रत्येक मरीजों के इलाज में योगदान देने वाले प्रेरक को प्रति मरीज 600 रुपए प्रोत्साहन राशि दी जायेगी. बैठक में रविंद्र मुर्मू, मिशन शेख, केटीएस संजय मुर्मू, अंकित हेंब्रम, शिवराम किस्कू, राय मुनि मुर्मू, एमपीडब्ल्यू आदि थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है