Loading election data...

बजरंगबली की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर निकली कलशयात्रा

रामघाटी गांव में कलशयात्रा में शामिल हुईं महिलाएं

By Prabhat Khabar News Desk | April 22, 2024 7:42 PM

पाकुड़िया. प्रखंड के बीचपहाड़ी पंचायत अंतर्गत रामघाटी गांव में नवनिर्मित महावीर मंदिर में बजरंगबली की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर सोमवार को भव्य कलश शोभा यात्रा निकाली गयी. दो दिवसीय कार्यक्रम के प्रथम दिन कलश शोभायात्रा में काफी संख्या में महिलाएं कलश लेकर गांव की परिक्रमा की. कलश यात्रा के दौरान भगवा पताका लिए श्रद्धालुओं ने जय श्रीराम, जय बजरंगबली का उद्घोष किया. इससे पूरे गांव में भक्तिमय वातावरण रहा. कैलाश भगत ने बताया कि दो दिवसीय प्राण प्रतिष्ठा समारोह सोमवार को कलशयात्रा सह अधिवास का कार्यक्रम है. मंगलवार को बजरंगबली की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा पूरे विधि विधान के साथ की जायेगी. प्राण प्रतिष्ठा के उपरांत संध्या में रामचरितमानस कथा एवं भजन कीर्तन का भी आयोजन किया जायेगा. इसके अलावा भंडारे का भी आयोजन किया जायेगा. कार्यक्रम को सफल बनाने में मनोज भगत, प्रमोद भगत, निरंजन भगत, मृत्युंजय भगत, सरोज भगत, अजय भगत, सोनू भगत, श्रवण भंडारी, अमित भगत, सुमित भगत, अर्जुन भंडारी, मुखिया हरिदास टुडू सहित रामघाटी के सभी ग्रामीण सक्रिय रूप से सहभागिता निभा रहे हैं.

Next Article

Exit mobile version