पेयजल की समस्या करें दूर, कोषांग के कर्मियों को रखें एक्टिव मोड में

पाकुड़ जिले में पेयजल से जुड़ी समस्याओं को दूर करने को लेकर डीसी ने बैठक में कई निर्देश दिए. शिकायतों का समाधान कराने के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी किया.

By Prabhat Khabar News Desk | May 11, 2024 5:45 PM

पाकुड़ नगर. उपायुक्त मृत्युंजय कुमार वर्णवाल ने शुक्रवार देर शाम वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं अंचलाधिकारी, पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के कार्यपालक अभियंता, नगर परिषद के अधिकारियों के साथ बैठक की. बैठक में उन्होंने पानी की समस्या को दूर करने को लेकर आवश्यक निर्देश दिए. उपायुक्त ने कहा कि पेयजल से संबंधित समस्याओं को दूर करने को लेकर कोषांग गठन किया गया है. कोषांग के सभी कर्मचारियों को एक्टिव मोड में रखें. चापाकल की मरम्मत से संबंधित जो भी शिकायत मिले, उसका निष्पादन जल्द से जल्द कराना सुनिश्चित करें. साथ ही सभी प्रखंड स्तरीय पदाधिकारियों को निर्देश दिया गया कि जहां भी पानी की समस्या है, वहां टैंकर के माध्यम से पानी उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें. उपायुक्त ने बताया कि जिला अंतर्गत ग्रामीण क्षेत्रों में पेयजलापूर्ति संबंधित शिकायत व चापाकलों की मरम्मत से संबंधित शिकायतों के निष्पादन हेतु जिला स्तर पर नियंत्रण कक्ष की स्थापना की गयी है. समस्याओं को लेकर आमजन सुबह के दस बजे से लेकर शाम के पांच बजे तक शिकायत दर्ज करा सकते हैं. बताया कि शिकायत दर्ज कराने को लेकर मोबाइल नंबर भी जारी किया गया है. जिला स्तरीय कंट्रोल रूम में उमेश किस्कू निम्नवर्गीय लिपिक मोबाइल नंबर 9798796348, संदीप कुमार, निम्नवर्गीय लिपिक मोबाइल नंबर-6207006524 एवं श्रीजल कुमार मुर्मू, कार्यालय चपरासी मोबाइल नंबर 7482924365 पर संपर्क कर शिकायत दर्ज करायी जा सकती है. वहीं प्रखंडवार कनीय अभियंता एवं सहायक अभियंता का मोबाइल नंबर भी जारी किया गया है. पाकुड़ प्रखंड के लिए कनीय अभियंता दिनेश मंडल (9155863727) एवं सहायक अभियंता अभिजीत किशोर (9773807198), हिरणपुर प्रखंड के लिए कनीय अभियंता अभिषेक कुमार (9123115899) एवं सहायक अभियंता अभिजीत किशोर (9773807198), अमड़ापाड़ा प्रखंड के लिए कनीय अभियंता चंदन कुमार (8541851840) एवं सहायक अभियंता रवि शंकर (7321042830), लिट्टीपाड़ा प्रखंड के लिए कनीय अभियंता दिनेश मंडल (9155863727) एवं सहायक अभियंता रवि शंकर (7321042830), महेशपुर प्रखंड एवं पाकुड़िया प्रखंड के लिए कनीय अभियंता चंदन कुमार मोबाइल नंबर 9060535260 एवं सहायक अभियंता अभिजीत किशोर को मोबाइल नंबर 9773807198 पर कॉल कर शिकायत दर्ज करा सकते हैं.

नप क्षेत्र के लिए भी जारी किया गया है हेल्पलाइन नंबर :

नगर परिषद क्षेत्र में जलापूर्ति व्यवस्था के रखरखाव व आम नागरिकों की जल समस्या आदि समस्याओं के समाधान एवं संचालन हेतु एक जलापूर्ति कोषांग का गठन किया गया है. साथ ही शिकायत दर्ज कराने को लेकर हेल्पलाइन नंबर जारी किया गया है. आमजन सुबह के 10 बजे से दो बजे तक शमशेर अंसारी के मोबाइल नंबर 7903236557 पर कॉल कर शिकायत दर्ज करा सकते हैं. इसके अलावा दो से पांच बजे तक नीरज कुमार सिंह के मोबाइल नंबर 7903236557 पर कॉल कर शिकायत दर्ज करा सकते हैं.

शिकायत निवारण के लिए प्राधिकृत किए गए कनीय अभियंता

शिकायत के निवारण के लिए विभिन्न वार्डों के लिए कनीय अभियंताओं को प्राधिकृत किया गया है. साथ ही शिकायत के लिए उनके मोबाइल नंबर को भी जारी किया गया है. नप क्षेत्र के लोग सुबह के दस बजे से शाम के पांच बजे तक उक्त नंबरों पर शिकायत दर्ज करा सकते हैं. इसमें वार्ड एक से वार्ड 10 तक के लोग कनीय अभियंता राजू कुमार को मोबाइल नंबर 6200489405 पर कॉल कर शिकायत दर्ज करा सकते हैं. इसके अलावा वार्ड 11 से 21 के आमजन कनीय अभियंता सुबोध कुमार यादव को मोबाइल नंबर 8709933624 पर शिकायत दर्ज करा सकते हैं. इसके अलावा पर्यवेक्षक पदाधिकारी पियूष शंकर से भी संपर्क कर शिकायत दर्ज कराया जा सकता है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version