जेल से रिहा हुए बदमाशों पर रखें विशेष निगरानी : एसडीपीओ
एसडीपीओ विजय कुमार ने गुरुवार को अपने कार्यालय कक्ष में क्राइम मीटिंग की.
महेशपुर. एसडीपीओ विजय कुमार ने गुरुवार को अपने कार्यालय कक्ष में क्राइम मीटिंग की. एसडीपीओ ने बारी-बारी से थानों में यूडी से संबंधित लंबित कांडों, पूर्व से लेकर विगत माह तक के सभी प्रकार के प्रतिवेदित व लंबित कांडों की समीक्षा की. त्वरित निष्पादन करने का निर्देश दिया. साथ ही अंतरराज्यीय बदमाशों पर विशेष निगरानी रखने का सख्त निर्देश दिया. मीटिंग में फिरारियों की सूची तैयार कर सत्यापन करने, वारंटियों की गिरफ्तारी करने, दिवा, संध्या और रात्रि गश्ती नियमित रूप से करने को कहा. कहा कि जेल से मुक्त हुए अपराधियों जिन पर आर्म्स एक्ट, लूट, डकैती आदि में संलिप्तता है उसकी विशेष निगरानी करें. साथ ही दुर्गा पूजा व विस चुनाव को लेकर भी कई आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया. बैठक में अमड़ापाड़ा थाना प्रभारी अनूप रोशन भेंगरा, महेशपुर थाना प्रभारी सन्नी सुप्रभात, पाकुड़िया थाना प्रभारी अमित कुमार सिंह , रदीपुर ओपी प्रभारी विवेक कुमार मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है