प्रखंड स्तरीय खेलो झारखंड प्रतियोगिता का हुआ समापन, विजयी प्रतिभागियों को डीजे ने किया सम्मानित

खेल प्रतियोगिता के अंडर-14, अंडर-17 व अंडर-19 कबड्डी प्रतियोगिता के बालक वर्ग में राज प्लस टू विद्यालय विजेता रही.

By Prabhat Khabar News Desk | August 17, 2024 7:33 PM

पाकुड़ नगर. जिला स्तरीय स्टेडियम में आयोजित प्रखंड स्तरीय खेलो झारखंड प्रतियोगिता का समापन शनिवार को हो गया. इस अवसर पर जिला एवं सत्र न्यायाधीश क्रांति प्रसाद द्वारा प्रतियोगिता में सफल छात्र-छात्राओं के बीच पुरस्कार वितरण किया गया. खेल प्रतियोगिता के अंडर-14, अंडर-17 व अंडर-19 कबड्डी प्रतियोगिता के बालक वर्ग में राज प्लस टू विद्यालय विजेता रही. इसके अलावा अंडर-17 कबड्डी प्रतियोगिता के बालिका वर्ग में कस्तूरबा गांधी विद्यालय ने खिताब अपने नाम किया. खोखो प्रतियोगिता के बालिका वर्ग में कस्तूरबा गांधी विजेता व एवं जिदातो गर्ल्स हाई स्कूल उपविजेता रहा. वहीं साइकिल रेस प्रतियोगिता में अंडर-14 बालक वर्ग में राज कुमार ने प्रथम एवं समीर अंसारी ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया. वहीं बालिका वर्ग में मध्य विद्यालय हरिणडांगा की सुधा कुमारी पासवान ने प्रथम एवं उत्क्रमित मध्य विद्यालय सीतापहाड़ी की प्रतिमा मंडल ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया. साइकिल प्रतियोगिता के अंडर-17 बालक वर्ग में राज मंडल ने प्रथम एवं गौरव कुमार ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया. बालिका वर्ग में अंजलि शर्मा एवं पूजा मंडल ने क्रमशः प्रथम व द्वितीय स्थान प्राप्त किया. खेलकूद प्रतियोगिता को सफल बनाने में खेल संयोजक बीपीओ बर्नार्ड हांसदा, गणेश भगत, अमृत ओझा, मो आलमगीर आलम, दिलीप कुमार राय, अतिकुर रहमान, विनोद कुमार सिंह, विजय नंदन त्रिवेदी , प्रेमचंद महतो, सत्यजीत दास, संदीप पांडेय, नीतू कुमारी, शीला किस्कू, मंजू कुमारी, प्रियंका कुमारी, पायल भगत, इंदू मुंडा, दीपक प्रसाद, ताईजूद्दीन शेख, विजय राय, अनुप लाल साहा, साहिर हुसैन, तपन दास, राजेश कुमार, ऋषि रंजन सिन्हा, प्रवीण चन्द्र दास, अशित साहा, प्रोणिता दास, पंकज मुर्मू ने महत्वपूर्ण भूमिका निभायी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version