महेशपुर. प्रखंड के प्लस टू उच्च विद्यालय शहरग्राम और उच्च विद्यालय खांपुर में सोमवार को खुशी क्लास का आयोजन किया गया. लाइफ केयर हॉस्पिटल, रांची और खुशी मिशन के तत्वावधान में आयोजित खुशी क्लास को संस्थापक सह संचालक मुकेश सिंह चौहान ने संबोधित किया. कहा कि सिर्फ कॅरियर पर फोकस नहीं, बल्कि संपूर्ण व्यक्तित्व के विकास पर ध्यान केंद्रित करें. यह खुशी के साथ ही संभव है. उन्होंने कहा कि सकारात्मकता के गर्भ से खुशी जनमती है. खुश रहकर ही आप मंजिल को पा सकते हैं, जिंदगी जिंदादिली के साथ जी सकते हैं. सकारात्मकता को हथियार बना मंजिल फतेह करना चाहिए. मौके पर शहरग्राम व खांपुर विद्यालय के दर्जनों शिक्षक मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है