किंग्स-इलेवन खास ने आर्मी क्लब को 207 रन से हराया

हिरणपुर फुटबॉल मैदान में आयोजित एचपीएल ट्रॉफी का तीसरा लीग मैच किंग्स-11 हिरणपुर खास और आर्मी क्लब हिरणपुर के बीच खेला गया.

By Prabhat Khabar News Desk | January 13, 2025 5:10 PM

हिरणपुर. हिरणपुर फुटबॉल मैदान में आयोजित एचपीएल ट्रॉफी का तीसरा लीग मैच किंग्स-11 हिरणपुर खास और आर्मी क्लब हिरणपुर के बीच खेला गया. इसमें किंग्स 11 ने आर्मी क्लब को 207 रन से हरा दिया. मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए किंग्स 11 की टीम निर्धारित 20 ओवर में 299 रन का विशाल स्कोर खड़ा कर दिया. किंग्स -11 की ओर से बिट्टू यादव ने महज 29 गेंदों में 15 छक्के लगाकर 100 रन की शानदार पारी खेली. जवाब में बल्लेबाजी करने उतरी आर्मी क्लब हिरणपुर की टीम 8.4 ओवर में 92 रन पर ही सिमट गयी. मैच में 100 रन एवं दो विकेट लेकर बिट्टू यादव मैन ऑफ द मैच बने, जिन्हें कमेटी के सदस्य इस्तेखार आलम ने मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया. आयोजन को सफल बनाने में कमेटी के अध्यक्ष अमिरुल, उपाध्यक्ष कयूम, वसीम, कबीर, इस्माइल, नासिर, मुख्तारुल आदि भूमिका निभाई.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version