मांगें पूरी नहीं हुई तो पांच से हड़ताल पर जाएंगे केकेएम कॉलेज के कर्मचारी

लंबित मांगें पूरी नहीं होने पर केकेएम कॉलेज में कार्यरत शिक्षकेत्तर कर्मचारियों ने अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जाने का निर्णय लिया है.

By Prabhat Khabar News Desk | June 12, 2024 5:37 PM

पाकुड़. लंबित मांगें पूरी नहीं होने पर केकेएम कॉलेज में कार्यरत शिक्षकेत्तर कर्मचारियों ने अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जाने का निर्णय लिया है. विश्वविद्यालय एवं प्रक्षेत्रीय कर्मचारी संघ के सचिव नीरज कुमार ने बताया कि सात सूत्री मांग को लेकर कुलपति को ज्ञापन सौंपा गया है. बताया कि अगर मांगें पूरी नहीं होती है तो पांच जुलाई से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जाने का निर्णय लिया गया है. बताया कि कर्मचारियों की मांग है कि पांचवें, छठे एवं सातवें वेतनमान में वेतन निर्धारण करते हुए भुगतान प्रारंभ किया जाए. इसके अलावा छठे वेतनमान में जुलाई-2023 से डीए का लाभ देने की भी मांग की गयी है. इसके अलावा महाविद्यालय से विश्वविद्यालय में कार्यरत प्रतिनियुक्ति कर्मियों को अतिरिक्त भत्ता देने, योग्यताधारी चतुर्थ वर्ग से तृतीय वर्ग में प्रोन्नति का लाभ देने, चतुर्थ वर्ग से तृतीय वर्ग का कार्य करने का अतिरिक्त भत्ता देने, 35 वर्षों से शिक्षित कर्मियों को प्रोन्नति का लाभ दिये जाने से संबंधित मांगें रखी गयी है. बताया कि 15 जून को शांतिपूर्ण तरीके से अवकाश में रहते हुए धरना-प्रदर्शन किया जाएग. यदि 25 जून तक विश्वविद्यालय कोई विचार नहीं करता है तो संघ 5 जुलाई से हड़ताल पर चले जाएंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version