कोलकाता में डॉक्टर के साथ दुष्कर्म व हत्या के मामले में दोषी को मिले फांसी की सजा : डॉ सुशील
डॉ सुशील ने कहा कि कोलकाता में डॉक्टर के साथ दुष्कर्म व हत्या के मामले में दोषी को मिले फांसी की सजा मिले.
फोटो संख्या-27 कैप्शन- पत्रकारों के साथ बातचीत करते डॉ सुशील. प्रतिनिधि, महेशपुर कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज में जूनियर डॉक्टर की दुष्कर्म के बाद हत्या का मामला अब राष्ट्रीय मुद्दा बन चुका है. उक्त बातें आईएमए एसोसिएशन धनबाद के सचिव सह जेडीएन एसोसिएशन के राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य डॉ सुशील कुमार ने कहीं. उन्होंने कहा कि घटना की निंदा करते हुए कहा कि पूरे देश में डॉक्टर असुरक्षित हैं. कोई भी सरकार हमारी सुरक्षा के लिए ठोस पहल नहीं कर रही है. कहा कि इस घटना के विरोध में देशभर के डॉक्टर एक साथ हैं. डॉ कुमार ने कहा कि यहां आए दिन डॉक्टरों पर हमला होता रहता है. बावजूद कोई भी सरकार मेडिकल प्रोटेक्शन एक्ट लागू नहीं कर रही हैं. कहा कि सेंट्रल प्रोटेक्शन एक्ट लागू करनी चाहिए. कहा कि यही केंद्र की सरकार ने कोरोना काल में एक विधेयक लाया था. सेंट्रल प्रोटेक्शन एक्ट जो सभी चिकित्सकों को दिया था. बाद में उक्त एक्ट को उठा लिया गया. कहा कि आज भी बॉन्ड पोस्टिंग भरा जाता है, जिसमें कई डॉक्टर्स आत्महत्या भी कर ले रहे हैं. कहा कि राज्य सरकार व केंद्र सरकार हर एक स्वास्थ्य केंद्र में समुचित सुरक्षा व्यवस्था का इंतजाम करना सरकार को देने का दायित्व है. लेकिन कोई भी सरकार हम चिकित्सकों को सुरक्षा नहीं दी जाती है. वहीं उन्होंने जूनियर डॉक्टर की दुष्कर्म के बाद हत्या के मामले में निष्पक्ष जांच करते हुए दोषी को फांसी की सजा की मांग की है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है