श्रम मंत्री ने बच्चों के बीच बांटे कंबल

श्रम मंत्री ने बच्चों के बीच बांटे कंबल

By Prabhat Khabar News Desk | January 9, 2025 6:58 PM
an image

पाकुड़. श्रम नियोजन प्रशिक्षण एवं कौशल विकास विभाग के मंत्री संजय प्रसाद यादव, डीसी मनीष कुमार एवं एसपी प्रभात कुमार ने जरूरतमंद बच्चों के बीच कंबल वितरित किया. मंत्री ने अभिभावकों से बच्चों को रोजाना स्कूल भेजने की अपील की और कहा कि स्कूल से घर लौटने पर बच्चों से जानकारी लें कि उन्होंने क्या सीखा. कोई भी समस्या हो तो डीसी व एसपी को बेहिचक बतायें. मंत्री ने सभी बच्चों से जानकारी ली कि आप सभी को स्पांसरशिप योजना के तहत चार हजार रुपये मिल रहे हैं या नहीं. डीसी ने बच्चों को पढ़ाई के प्रति समर्पित रहने के लिए काफी टिप्स दिये.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version