श्रम मंत्री ने जागरुकता रथ किया रवाना, श्रमिकों से की निबंधन की अपील
श्रम मंत्री ने जागरुकता रथ किया रवाना, श्रमिकों से की निबंधन की अपील
नगर प्रतिनिधि, पाकुड़ श्रम नियोजन प्रशिक्षण एवं कौशल विकास विभाग के मंत्री संजय प्रसाद यादव, डीसी मनीष कुमार व एसपी प्रभात कुमार ने जागरुकता रथ को हरी झंडी दिखाकर समाहरणालय परिसर से रवाना किया. यह रथ श्रम विभाग द्वारा संचालित योजनाओं का प्रचार-प्रसार करेगा. इस अवसर पर विशेष कार्य पदाधिकारी त्रिभुवन कुमार सिंह व श्रम अधीक्षक रमेश प्रसाद सिंह भी उपस्थित थे. मंत्री संजय प्रसाद यादव ने इस कार्यक्रम के दौरान जिले के प्रवासी श्रमिकों से अपील की कि वे अपना निबंधन कराकर ही कार्य करने जायें. उन्होंने कहा श्रम विभाग द्वारा संचालित योजनाओं का लाभ उठाने के लिए श्रमिकों को ऑनलाइन निबंधन कराना जरूरी है. प्रवासी श्रमिक, असंगठित श्रमिक और निर्माण श्रमिक प्रज्ञा केंद्र में जाकर या श्रमाधान पोर्टल पर निबंधन कर सकते हैं. उपायुक्त ने जिले के सभी असंगठित श्रमिकों से जल्द से जल्द निबंधन कराने की अपील की. उन्होंने बताया कि यह निबंधन नि:शुल्क किया जा रहा है. इसके लिए श्रमिकों को आधार कार्ड, बैंक पासबुक, नॉमिनी का आधार कार्ड और मोबाइल फोन साथ लाना आवश्यक है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है