प्रतिनिधि, महेशपुर कृषि विज्ञान केंद्र, महेशपुर, में चल रहे पोषण तत्व प्रबंधन विषय पर आधारित प्रशिक्षण कार्यक्रम में वैज्ञानिक डॉ संजय कुमार, डॉ विनोद कुमार व ई सुरेंद्र सिंह मुंडा ने ट्रेनिंग दी. उन्होंने लैम्पस के सदस्यों को पौधों के उपज की बढ़ोतरी व पौधे एवं मृदा स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए संतुलित पोषक तत्व की जानकारी दी. प्रशिक्षण के दरम्यान मृदा स्वास्थ्य के लिए कई फसलों के लिए अनुशंसित संतुलित पोषक तत्व के रूप में रासायनिक खाद की अनुशंसित प्रयोग के लिए मिट्टी जांच करने के विधि व महत्व के बारे में बताया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है