मंईयां सम्मान योजना के लाभुकों को एसएचजी से जोड़ें

समाहरणालय सभागार में उपायुक्त मनीष कुमार की अध्यक्षता में झारखंड स्टेट लाइवलीहुड प्रमोशन सोसाइटी की बैठक हुई.

By Prabhat Khabar News Desk | February 8, 2025 5:19 PM

पाकुड़ नगर. समाहरणालय सभागार में उपायुक्त मनीष कुमार की अध्यक्षता में झारखंड स्टेट लाइवलीहुड प्रमोशन सोसाइटी की बैठक हुई. डीसी ने कहा कि जो परिवार अभी तक स्वयं सहायता समूहों से नहीं जुड़े हैं, उन्हें यथाशीघ्र समूहों से जोड़ा जाय. साथ ही मंईयां सम्मान योजना के लाभुकों को भी समूहों जोड़ें.डीसी ने समूहों के लक्ष्य के अनुसार क्रेडिट लिंकेज के दस्तावेज बैंकों में जमा करने का निर्देश दिया. समूह की दीदियों का बीमा शत-प्रतिशत करने और सभी माइक्रो इंटरप्राइजेज की निगरानी ब्लॉक प्रोग्राम मैनेजर की ओर से सुनिश्चित करने को कहा. महिला लखपति किसान का एंट्री 10 फरवरी तक पूरा करने को कहा. डीसी ने सभी प्रखंडों में बीडीओ के साथ समन्वय स्थापित करते हुए जेंडर रिसोर्स सेंटर खोलने का भी निर्देश दिया. फूलो-झानो आशीर्वाद अभियान के तहत चयनित लाभुकों को जल्द से जल्द ऋण उपलब्ध कराने पर जोर दिया. डीसी ने सभी परियोजनाओं के वार्षिक लक्ष्य समय पर पूरा करने का निर्देश दिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version