लायंस क्लब ने प्लस-टू स्कूल में 500 बच्चों के आंखों की करायी जांच
लायंस क्लब इंटरनेशनल फाउंडेशन (एलसीआइएफ) मुरारई व महेशपुर की ओर से सोमवार को प्लस- टू उच्च विद्यालय में बच्चों के नेत्र की जांच करायी गयी.
महेशपुर. लायंस क्लब इंटरनेशनल फाउंडेशन (एलसीआइएफ) मुरारई व महेशपुर की ओर से सोमवार को प्लस- टू उच्च विद्यालय में बच्चों का नेत्र परीक्षण कराया गया. नेत्र रोग विशेषज्ञ की टीम ने करीब 500 छात्र-छात्राओं के नेत्रों की जांच कर देखभाल के लिए परामर्श दिया गया. कोलकाता के ऑप्टोमेट्रिस्ट डॉ प्रताप बेरा ने छात्र- छात्राओं को नेत्र संबंधी कई महत्वपूर्ण जानकारियां दी. नेत्र रोग से होने वाले नुकसान से अवगत कराया. वहीं ऑप्टोमेट्रिस्ट डॉ बाबूलाल अग्रवाल ने नेत्र रोग से बचने के लिए विद्यार्थियों को खानपान और सावधानी बरतने के बारे में बताया. नेत्र रोग के कारण और सावधानी के उपाय भी बताये. ऑप्टोमेट्रिस्ट डॉ राजेश शुक्ला व संतोष चौरसिया ने कहा कि किसी को नेत्र में कोई भी समस्या होने पर तत्काल डॉक्टर से संपर्क करना चाहिए. क्योंकि नेत्र मनुष्य के शरीर का सबसे कोमल अंग है. कहा वैसे छात्र-छात्राएं जो आंख रोग से ग्रसित हैं, वैसे जरूरतमंदों के बीच निशुल्क चश्मा का भी वितरण किया जायेगा. यदि ऑपरेशन की जरूरत पड़ी तो लाइन्स क्लब की ओर से निशुल्क ऑपरेशन कराया जायेगा. मौके पर लायंस क्लब के दिलीप पिपरा, दिलीप चंद्र, संदीप चंद्र, मो अख्तरुज जमान, सुरंजन दास गोस्वामी, मुकेश अग्रवाल, पुष्पेंदू दास, प्रधान शिक्षक जयनाल अबेदीन, सुमित कुमार भगत, अमृत सिंह आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है