सिदपुर गर्म पानी मेले में शराब व जुआ पर रहेगी पाबंदी
मकर संक्रांति को लेकर सिदपुर में लगने वाले गरम पानी मेले में विधि व्यवस्था और शांति बनाये रखने को लेकर बैठक आयोजित की गयी.
पाकुड़िया. मकर संक्रांति को लेकर सिदपुर में लगने वाले गरम पानी मेले में विधि व्यवस्था और शांति बनाये रखने को लेकर बैठक आयोजित की गयी. बैठक थाना प्रभारी अमित कुमार सिंह की अध्यक्षता में हुई. बैठक में थाना प्रभारी ने मेले में सौहार्दपूर्ण माहौल बनाये रखने कि अपील की. साथ ही शराब और जुआ पर पाबंदी लगाने का निर्देश दिया. वोलेंटियर की चुस्त दुरुस्त व्यवस्था रखने का निर्देश दिया. बैठक में पेयजल के लिए पानी टंकी, जलावन, बिजली व अग्निशामक व्यवस्था पर चर्चा की गयी. बैठक में स्थानीय मुखिया, ग्राम प्रधान, सोलह आना रैयत, मेला कमेटी के सदस्य मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है