लिट्टीपाड़ा पुलिस ने कोयला लदा ट्रक किया जब्त
साहिबगंज-गोविंदपुर मुख्य सड़क के रोडगो गांव के समीप शुक्रवार को पुलिस ने कोयला लदा एक ट्रक जब्त किया है.
लिट्टीपाड़ा. साहिबगंज-गोविंदपुर मुख्य सड़क के रोडगो गांव के समीप शुक्रवार को पुलिस ने कोयला लदा एक ट्रक जब्त किया है. जानकारी के अनुसार ट्रक ( जेएच-02 बीपी/7494) धनबाद से कोयला लेकर साहिबगंज जा रहा था. रोडगो गांव के समीप पुलिस ने ट्रक को जांच के लिए रोका. चालक से वाहन सहित कोयला के आवश्यक चालान की मांग की. चालान फेल होने के कारण ट्रक को जब्त कर थाने लाया गया. प्रभारी थाना प्रभारी गौतम कुमार ने बताया जांच में ट्रक का चालान फेल होने के कारण ट्रक को जब्त किया गया है. आगे की कार्रवाई के लिए जिला खनन पदाधिकारी को सूचना दी गयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है