बोरियो विधायक लोबिन हेंब्रम ने पोखरिया गांव में चलाया जनसंपर्क अभियान
झामुमो के बोरियो विधायक लोबिन हेंब्रम बीते मंगलवार को जनसंपर्क अभियान के तहत एक सभा में शामिल हुए.
महेशपुर. झामुमो के बोरियो विधायक लोबिन हेंब्रम बीते मंगलवार को जनसंपर्क अभियान के तहत एक सभा में शामिल हुए. जहां विधायक के समर्थकों ने उनका जोरदार स्वागत किया. वहीं विधायक श्री हेंब्रम लोगों की समस्याओं से रूबरू हुए. श्री हेंब्रम ने कहा कि एसपीटी एक्ट, पी-पेसा एक्ट, स्थानीय नीति, नियोजन नीति, विस्थापन नीति और मजदूर पलायन एवं विभिन्न स्थानीय समस्याओं पर पिछले 10 वर्षों से समस्या का समाधान सांसद विजय हांसदा नहीं कर पाये हैं, जिसका खामियाजा यहां की जनता को भुगतना पड़ रहा है. साथ ही लोगों से अपील की कि अगर सीट बचाना है तो हमें समर्थन कीजिये ताकि झारखंड मुक्ति मोर्चा की सीट बची रह सके. क्योंकि विजय हांसदा को पूरे क्षेत्र में पसंद नहीं किया जा रहा है. कहा कि विजय हांसदा का विरोध होने के बावजूद पुनः टिकट दिया जाना अपने आप में एक अनगुत्थी बिंदु को पैदा करती है. लोगों के साथ धोखा हो रहा है. मौके पर कीनू हेम्ब्रम, इलियास किस्कू, मार्क बास्की, सचिदा मरांडी, मो सोबान, पंचानन ठाकुर, सुनील किस्कू समेत सैकड़ों कार्यकर्ता व लोग मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है