मतदान शांतिपूर्ण कराने को लेकर स्थानीय व केंद्रीय पुलिस भी रहेंगे तैनात

लिट्टीपाड़ा प्रखंड क्षेत्र के सभी 103 मतदान केंद्रों में शांतिपूर्ण मतदान कराने को लेकर केंद्रीय व स्थानीय पुलिस के जवान तैनात रहेंगे.

By Prabhat Khabar News Desk | May 26, 2024 6:00 PM

लिट्टीपाड़ा. प्रखंड क्षेत्र के सभी 103 मतदान केंद्रों में शांतिपूर्ण मतदान कराने को लेकर केंद्रीय व स्थानीय पुलिस के जवान तैनात रहेंगे. थाना प्रभारी रंजन कुमार सिंह ने बताया कि 103 मतदान केंद्र में चुनाव के दौरान मतदान डालने में कोई गड़बड़ी नहीं हो, इसको देखते हुए प्रखंड क्षेत्र के पांच विद्यालयों में केंद्रीय, जगुआर व झारखंड पुलिस के जवान को तैनात किया जाएगा. बताया कि लोकसभा चुनाव में मतदान कर्मियों व मत डालने वाले को किसी भी प्रकार की बाधा न हो, इसके लिए चुनाव आयोग के निर्देश पर प्रखंड क्षेत्र में दो बटालियन केंद्रीय पुलिस, एक बटालियन जगुआर जवान व दो बटालियन झारखंड पुलिस के जवान को लगाया जाएगा. पुलिस जवान को क्षेत्र के छह विद्यालयों में पुलिस कैंप बनाकर ठहराया जाएगा. प्लस टू उच्च विद्यालय लिट्टीपाड़ा व प्रोजेक्ट उच्च विद्यालय धरमपुर में एक-एक बटालियन केंद्रीय पुलिस के जवान रहेंगे. जबकि उत्क्रमित मध्य विद्यालय नवाडीह में एक बटालियन जगुआर पुलिस के रहने की व्यवस्था की गयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version