स्थानीय युवाओं ने किया दवा बैंक का शुभारंभ, मरीजों को मिलेगी नि:शुल्क दवा
अंतर्राष्ट्रीय युवा दिवस को लेकर हिरणपुर के युवाओं ने एक अनोखी की. यह गरीब एवं जरूरतमंदों के लिए काफी उपयोगी होगी.
हिरणपुर. अंतर्राष्ट्रीय युवा दिवस को लेकर हिरणपुर के युवाओं ने एक अनोखी पहल की शुरुआत की. यह गरीब एवं जरूरतमंदों के लिए काफी उपयोगी होगी. दरअसल, बीते सोमवार को अंतर्राष्ट्रीय युवा दिवस के उपलक्ष्य में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र हिरणपुर में स्थानीय युवाओं ने दवा बैंक का शुभारंभ किया. प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ सुनील कुमार सिंह, पंचायत समिति सदस्य विकास दास व डॉ मंजर आलम ने संयुक्त रूप से फीता काटकर दवा बैंक का उद्घाटन किया. मौके पर युवा चंदन भगत ने बताया कि अधिकांश घर-परिवारों में बीमारी ठीक होने के बाद दवा बच जाते हैं. ऐसे में दवा खराब हो जाती है. वहीं दवा बैंक होने के बाद लोग अपने घरों की बची हुई दवा को सीएचसी आकर दवा बैंक के बॉक्स में डाल देंगे. इसके बाद दवा बैंक में दान दिए हुए दवाओं की गुणवत्ता एवं एक्सपायरी डेट का अवलोकन करेंगे. सूचीबद्ध तरीके से दवाओं को रखा जाएगा. इसके पश्चात मरीजों को आवश्यक दवाओं का नि:शुल्क वितरण किया जाएगा. बताते चलें कि हिरणपुर युवा मंडली में शामिल दर्जनों युवा हर हमेशा गरीब, असहाय एवं जरूरतमंदों के बीच सेवा कार्य में तत्पर रहते हैं. भूखे को भोजन एवं मरीजों को अस्पताल और चंदा इकट्ठा कर बेसहारा को आर्थिक सहायता भी कर रहे हैं. मौके पर बापिन दत्ता, भास्कर, चंदन स्वर्णकार आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है