विशेष लोक अदालत में 44 व मासिक में 14 वादों का हुआ निपटारा

विशेष लोक अदालत में बिजली से संबंधित 40 वादों का निपटारा किया गया. कुल 19 लाख 87 हजार 748 रुपए के समझौते किये गए.

By Prabhat Khabar News Desk | April 27, 2024 5:08 PM
an image

पाकुड़. झालसा रांची के निर्देशानुसार जिला विधिक सेवा प्राधिकार पाकुड़ के तत्वावधान में शनिवार को विशेष लोक अदालत और मासिक लोक अदालत का आयोजन किया गया. विशेष लोक अदालत की अध्यक्षता प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह जिला विधिक सेवा प्राधिकार के अध्यक्ष बाल कृष्ण तिवारी ने की. उनकी अध्यक्षता में आयोजित विशेष लोक अदालत में बिजली से संबंधित 40 वादों का निपटारा किया गया. इनमें 19 लाख 87 हजार 748 रुपए के समझौते किये गए. वहीं एनआईए एक्ट (चेक बाउंस) से संबंधित 4 वादों का निपटारा किया गया, जिसमें 3 लाख 82 हजार रुपए के समझौते किये गये. वहीं मासिक लोक अदालत का आयोजन जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव अजय कुमार गुड़िया के मार्गदर्शन में किया गया. इसमें 14 वादों का निष्पादन किया गया, जिसमें 17 लाख 13 हजार 500 रुपए के समझौते किये गये. मौके पर न्यायिक दंडाधिकारी, संबंधित पदाधिकारीगण समेत प्रशासनिक अधिकारी मौजूद रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version