लोस चुनाव परिणाम को बंगाल में सरगर्मी तेज, सभी कर रहे हैं जीत के दावे
लोकसभा आम चुनाव 2024 का आज परिणाम घोषित होने वाला है. इसे लेकर पश्चिम बंगाल के पार्टी कार्यकर्ताओं में खुशी का माहौल है.
फरक्का. लोकसभा आम चुनाव 2024 का आज परिणाम घोषित होने वाला है. इसे लेकर पश्चिम बंगाल के पार्टी कार्यकर्ताओं में खुशी का माहौल है. सभी अपनी-अपनी जीत के दावे कर रहे हैं. देखना दिलचस्प होगा कि शह और मात के खेल में किसके सिर पर ताज सजती है. बताते चलें कि बहरामपुर लोकसभा संसदीय क्षेत्र को हॉट सीट माना जा रहा है. यहां दो उम्मीदवारों के बीच कड़ी प्रतिस्पर्धा है. कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष सह प्रत्याशी अधीर रंजन चौधरी व टीएमसी प्रत्याशी गुजरात में जन्मे पूर्व भारतीय क्रिकेटर युसूफ पठान एक-दूसरे को कड़ी टक्कड़ दे सकते हैं. स्थानीय लोगों की जोड़-घटाव के हिसाब से लगातार पांच बार से जीत रहे अधीर रंजन चौधरी के लिए यह चुनाव थोड़ा मुश्किल भरा हो सकता है. हालांकि, चुनाव परिणाम को लेकर दोनों ही पार्टियों के कार्यकर्ता उत्साहित हैं. इवीएम में कैद इन प्रत्याशियों की तकदीर का फैसला आज बहरामपुर गर्ल्स कॉलेज में गिनती के बाद हो जायेगा. उधर, दक्षिण मालदा लोकसभा संसदीय क्षेत्र में त्रिकोणीय मुकाबला है, यहां भाजपा से श्रीरूपा मित्रा, टीएमसी से शाहनवाज अली रैहान व कांग्रेस के वर्तमान सांसद अबुहासन खान चौधरी एक-दूसरे को कड़ी टक्कर दे रहे हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है