अंजना गांव से आठ लाख रुपये के लॉटरी का टिकट जब्त

पुलिस ने झारखंड में प्रतिबंधित लॉटरी के खिलाफ की छापेमारी

By Prabhat Khabar News Desk | April 22, 2024 7:16 PM

पाकुड़. मुफ्फसिल थाने की पुलिस ने झारखंड में प्रतिबंधित लॉटरी के खिलाफ अंजना गांव में छापेमारी अभियान चलाया. इस दौरान बाबर शेख के घर से 13950 पीस जाली लॉटरी जब्त किया. टिकट का अनुमानित मूल्य लगभग आठ लाख रुपये बताया जा रहा है. इसके अलावा उसके घर से टिकट की छपाई करने वाली मशीन, एक लैपटॉप, दो प्रिंटर, एक लॉटरी टिकट कटिंग मशीन समेत अन्य सामान भी बरामद किया गया है. मुफ्फसिल थाना प्रभारी संजीव कुमार झा ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई की गयी है. पुलिस को मिली थी कि अंजना निवासी बाबर शेख के घर में काबिल शेख उर्फ टीपू अपने अन्य साथियों की मदद से जाली लॉटरी टिकट छापने का काम करता है. इस सूचना के आधार पर वरीय पदाधिकारियों को सूचित करते हुए टीम गठित की गयी. छापेमारी के दौरान मौके से सभी फरार हो गये. मामले में आठ लोगों काबिल शेख उर्फ टीपू शेख, बाबर शेख, अंजार शेख, खलील शेख, दिलबर शेख, कमल शेख, कादेर शेख, व नेजा शेख सभी थाना पाकुड़ (मुफ्फसिल ), जिला पाकुड के विरुद्ध थाना कांड संख्या 39/2024 दर्ज किया गया है. सभी पर धारा 294 (ए)/406/420/ 467/468/471/34 /7(3) लॉटरी विनियमन अधिनियम-1988 के तहत मामला दर्ज किया गया है. मौके पर मुफ्फसिल प्रभाग के पुलिस निरीक्षक अजय कुमार ठाकुर, सचिन कुमार, पप्पू कुमार, सुबल कुमार डे, मृत्युंजय पाठक आदि मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version