एल एंड टी कंपनी ने डीपीएस परिसर में किया पौधरोपण

एल एंड टी कंपनी के प्रतिनिधियों ने जिला मुख्यालय स्थित डीपीएस में पौधरोपण किया.

By Prabhat Khabar News Desk | October 5, 2024 5:25 PM

पाकुड़ नगर. पीएम की ओर से प्रारंभ किए गए एक पेड़ मां के नाम अभियान के तहत एल एंड टी कंपनी के प्रतिनिधियों ने जिला मुख्यालय स्थित डीपीएस में पौधरोपण किया. पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के एसडीओ अभिजीत किशोर, एल एंड टी कंपनी के प्रोजेक्ट मैनेजर संदीपन घोष, प्रोजेक्ट अकाउंटेंट नीरज कुमार, मुख्तियार रावत, महेश राज, सुमन हजरा, राजकुमार, डीपीएस के प्राचार्य व बच्चों ने बारी-बारी से विद्यालय प्रांगण में पौधरोपण किया. प्रोजेक्ट मैनेजर संदीपन घोष ने बच्चों और शिक्षकों से आह्वान किया कि पौधरोपण के बाद पौधे की देखभाल करना जरूरी है. कहा कि यदि हम पौधे की देखभाल नहीं करेंगे तो पौधा लगाने का जो उद्देश्य है वह पूरा नहीं होगा. पीएचइडी के एसडीओ ने कहा कि प्रधानमंत्री के आह्वान को जमीनी स्तर पर साकार करने के लिए हमें पौधरोपण करने की जरूरत है. ताकि आने वाले समय में हमारा पर्यावरण सुरक्षित हो सके.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version