लुत्फुल हक ने प्रशिक्षण भवन निर्माण का किया शुभारंभ

सदर प्रखंड अंतर्गत चापाडंगा गांव में फेस संस्था के प्रशिक्षण केंद्र भवन निर्माण के शुभारंभ पर मिलन समारोह का आयोजन किया गया.

By Prabhat Khabar News Desk | January 18, 2025 6:55 PM

पाकुड़. सदर प्रखंड अंतर्गत चापाडंगा गांव में फेस संस्था के प्रशिक्षण केंद्र भवन निर्माण के शुभारंभ पर मिलन समारोह का आयोजन किया गया. इसमें बतौर मुख्य अतिथि समाजसेवी लुत्फल हक शामिल हुए. समाजसेवी के सहयोग से ही प्रशिक्षण भवन का निर्माण हो रहा है. फेस संस्था के सचिव रितु पांडेय ने लुत्फुल हक का स्वागत करते हुए उन्हें फेस संस्था के कार्यों की जानकारी दी. बताया कि ग्रामीण इलाकों में 63 बालिका शिक्षण केंद्र चलाया जा रहा है. वर्तमान में 25 गांवों में शिक्षण केंद्र संचालित है. समाजसेवी लुत्फल हक ने कहा कि प्रशिक्षण केंद्र के निर्माण में मेरा भरपूर सहयोग रहेगा. उन्होंने फेस संस्था के कार्यों की सराहना की. मौके पर सहादत हुसैन, अजीजुर रहमान, प्रिया दास, हिना परवीन, देव ज्योति बनर्जी, काजल खातून, शाहिना खातून आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version