पौष्टिक आहार के सेवन के लिए किया जागरूक
ढेकीडुबा आंगनबाड़ी केंद्र -2 में आयोजित राष्ट्रीय पोषण माह का समापन सोमवार को हुआ.
पाकुड़िया. प्रखंड अंतर्गत ढेकीडुबा आंगनबाड़ी केंद्र -2 में आयोजित राष्ट्रीय पोषण माह का समापन सोमवार को हुआ. कार्यक्रम का शुभारंभ बाल विकास परियोजना सुपरवाइजर मंदोदरी देवी ने दीप किया. इस अवसर पर मोंगलबांध पंचायत अंतर्गत 11 आंगनबाड़ी केंद्रों की सेविका शामिल हुई. इस अवसर पर पोषण क्षेत्र के बच्चों का अन्न प्राशन्न व गर्भवती महिलाओं का गोदभराई की गयी. साथ ही गर्भवती एवं धात्री महिलाओं को खान पान की जानकारी दी गई. पौष्टिक आहार एवं हरी पत्तेदार साग सब्जियों का सेवन करने को लेकर प्रेरित किया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है