रैली निकालकर लोगों को किया मतदान को लेकर जागरूक
महेशपुर में स्वीप कार्यक्रम के तहत शिक्षक सरोज पांडेय के नेतृत्व में छात्र-छात्राओं के साथ गांव में मतदाता जागरूकता अभियान चलाया गया.
महेशपुर. आगामी लोकसभा चुनाव के मद्देनजर मंगलवार को स्वीप कार्यक्रम के तहत सहयोगी पदाधिकारी सह शिक्षक सरोज पांडेय के नेतृत्व में प्रोजेक्ट उच्च विद्यालय बड़कियारी के छात्र-छात्राओं के साथ गांव में मतदाता जागरूकता अभियान चलाया गया. जहां क्षेत्र भ्रमण करते हुए घूम-घूम कर चुनाव को लेकर मतदाताओं को जागरूक किया गया. साथ ही मतदान करने को लेकर कई नारे लगाते हुए लोगों को शपथ भी दिलायी गयी. रैली में वोटर हेल्पलाइन नंबर 1950, अवैध गतिविधि की सूचना देने, सुबह 7 बजे से शाम पांच बजे तक अधिक से अधिक मतदान कर मत प्रतिशत 80 प्रशिक्षत करने का लक्ष्य पूरा करने का आग्रह किया. साथ ही पहले मतदान बाद में जलपान करने का मंत्र भी दिया. मौके पर विद्यालय के प्रधान शिक्षक संजीव घोष, अमित कुमार पांडेय, उमेश पांडेय, सुनील टुडू, दिनेश सोरेन, जयंती मरांडी, अर्चना हेंब्रम, प्रकाश मुर्मू, ज्ञानप्रकाश चौबे, विद्यालय के शिक्षक-शिक्षिकाएं सहित अन्य मौजूद थे.