महेशपुर में मैजिक और बाइक की टक्कर, तीन युवकों की मौत

पाकुड़ जिले के महेशपुर में मैजिक वैन और बाइक की अमाने-सामने टक्कर में तीन युवकों की मौत हो गयी. तीनों एक ही बाइक पर सवार थे

By Prabhat Khabar News Desk | February 4, 2025 7:16 PM

Pakur News : महेशपुर में मैजिक और बाइक की टक्कर, तीन युवकों की मौत दाे युवकों ने घटनास्थल पर ही तोड़ा दम, एक की अस्पताल ले जाने के क्रम में चली गयी जान पहाड़ उर्स को लेकर तीनों युवक एक ही बाइक पर सवार होकर जा रहे थे मजार प्रतिनिधि, महेशपुर (पाकुड़) महेशपुर थाना क्षेत्र के चंद्रपुरा भेंटाटोला मुख्य सड़क पर बरमसिया गांव के समीप बाइक और मैजिक वैन की जोरदार टक्कर हो गयी. हादसे में बाइक सवार तीन युवकों की मौत हो गयी. दो ने घटनास्थल पर ही दम तोड़ दिया, जबकि एक की अस्पताल ले जाने के क्रम में मौत हो गयी. मरने वालों में महेशपुर थाना क्षेत्र के सीलमपुर गांव निवासी साजिर शेख (25), सद्दाम शेख व रद्दीपुर-बोढ़ा निवासी अयनल शेख (18) हैं. ये तीनों युवक एक ही बाइक (जेएच 16 एच 7870) पर सवार थे. पहाड़ उर्स को लेकर तीनों युवक चंद्रपुरा-भेंटाटोला के रास्ते मजार जा रहे थे. इसी बीच शिवरामपुर-बरमसिया गांव के समीप विपरीत दिशा से आ रही मैजिक वैन (जेएच 15वी 5090) के साथ बाइक की आमने-सामने टक्कर हो गयी. बाइक के परखच्चे उड़ गये. बाइक पर सवार तीनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गये. सूचना मिलते ही महेशपुर पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और घायल साजिर शेख की नाजुक स्थिति को देखते हुए उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया, जबकि दो युवकों की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी थी. इधर, घायल युवक की गंभीर स्थिति को देखते हुए पश्चिम बंगाल रेफर कर दिया गया. अस्पताल ले जाने के क्रम में साजिर ने रास्ते में ही दम तोड़ दिया. पुलिस दो शवों को कब्जे में लेकर मैजिक वैन को जब्त कर आगे की कार्रवाई में जुट गयी थी. फोटो संख्या-19 कैप्शन- घटनास्थल पर जुटी भीड़.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version