महाकाल इलेवन ने शिवांश राइडर को 56 रन से हराया

सुभाष संघ काठशल्ला प्रीमियर क्रिकेट लीग का शुभारंभ बतौर मुख्य अतिथि महेशपुर थाने के एसआइ दीपक कुमार ने कमेटी के स्वर्गीय शिशु भुईमालि के चित्र पर पुष्प अर्पित किया.

By Prabhat Khabar News Desk | January 18, 2025 7:17 PM

महेशपुर. सुभाष संघ काठशल्ला प्रीमियर क्रिकेट लीग का शुभारंभ बतौर मुख्य अतिथि महेशपुर थाने के एसआइ दीपक कुमार ने कमेटी के स्वर्गीय शिशु भुईमालि के चित्र पर पुष्प अर्पित किया. वही एसआइ दीपक कुमार ने बल्ला से बॉल को मारकर खेल का शुभारंभ किया. वही अतिथियों ने सभी खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया और उनका मनोबल बढ़ाया. काठशल्ला प्रीमियर लीग का पहला मुकाबला महाकाल-इलेवन और शिवांश राइडर के बीच खेला गया. महाकाल इलेवन ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 10 ओवर में 183 रन बनाया. वही शिवांश राइडर 184 रन का पीछा करते हुए 127 रन ही बना सका. इस तरह लीग का पहला मैच महाकाल इलेवन ने अपने नाम किया. मौके पर काठशल्ला सुभाष संघ के सदस्य दीपक सिंह, सागर झा, साधन झा, देवाशीष चौधरी, छोटू चौधरी आदि थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version