Loading election data...

Maheshpur Vidhan Sabha Result 2024: सीधी टक्कर में स्टीफन मरांडी आगे

Maheshpur Chunav Result 2024: महेशपुर झारखंड राज्य का एक विधानसभा क्षेत्र है. यह पाकुड़ जिले में स्थित है और राजमहल लोकसभा क्षेत्र के अंतर्गत आता है. यह निर्वाचन क्षेत्र अनुसूचित जनजाति (एसटी) के लिए आरक्षित किया गया है.

By Shaurya Punj | November 23, 2024 11:06 AM
an image

Maheshpur Assembly Election Result 2024: महेशपुर विधानसभा क्षेत्र से इस बार 15 उम्मीदवारों की किस्मत का निर्णय 23 नवंबर को होगा. इस बार भी महेशपुर विधानसभा में जेएमएम और भाजपा के बीच सीधी प्रतिस्पर्धा है. जेएमएम के स्टीफन मरांडी, जो दो बार से विधायक रह चुके हैं, चुनावी मैदान में हैं, जबकि भाजपा ने महेशपुर में डीएसपी के रूप में सेवा देने वाले नवनीत एंथोनी हेंब्रम को चुनावी मैदान में उतारा है.

महेशपुर विधानसभा चुनाव परिणाम 2019

प्रत्याशी का नामपार्टी/दल का नामप्रत्याशी को मिले मत
स्टीफन मरांडीझारखंड मुक्ति मोर्चा89,197
मिस्त्री सोरेनभारतीय जनता पार्टी55,091

इस साल इन प्रत्याशियों का होगा किस्मत का फैसला

कैंडिडेट पार्टी
नवनीत एंथोनी हेम्ब्रोम बी जे पी
स्टीफन मरांडी जेएमएम
गोपीन सोरेन सी पी आई
Exit mobile version