13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गढ़बाड़ी में बैंक ऑफ इंडिया के नये भवन का उद्घाटन, महेशपुर वासियों को होगी सुविधा

बैंक ऑफ इंडिया सोनारपाड़ा शाखा की नवनिर्मित शाखा का प्रखंड के गढ़बाड़ी विमला किसान सेवा केंद्र (पेट्रोल पंप) के समीप उद्घाटन किया गया.

महेशपुर. बैंक ऑफ इंडिया सोनारपाड़ा शाखा की नवनिर्मित शाखा का प्रखंड के गढ़बाड़ी विमला किसान सेवा केंद्र (पेट्रोल पंप) के समीप मंगलवार को उद्घाटन किया गया. मुख्य अतिथि के रूप में बीडीओ सिद्धार्थ शंकर यादव, सीओ संजय कुमार सिन्हा, सीआई राजेश कुमार साह व आंचलिक प्रबंधक विकास रंजन पटनायक, उप प्रबंधक दिनेश प्रसाद ने संयुक्त रूप से फीता काटकर शाखा के नवनिर्मित भवन का उद्घाटन किया. जहां बीओआई के पदाधिकारियों ने अतिथियों का पुष्प गुच्छ देकर स्वागत किया. वहीं आंचलिक प्रबंधक व उप प्रबंधक ने अपने संबोधन में कहा कि बैंक ऑफ इंडिया सोनारपाड़ा शाखा पश्चिम बंगाल से सटा हुआ था. इससे महेशपुर के व्यवसायियों को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ता था. वहीं विमला किसान सेवा केंद्र के ऑनर बीरेंद्र प्रसाद सिंह उर्फ लॉटरी बाबू के अथक प्रयास के बाद आज उक्त शाखा गढ़बाड़ी-सिमपुर गांव स्थित नए भवन में शाखा का उद्घाटन किया गया. उन्होंने कहा कि ग्राहक ही हमारे बैंकिंग व्यवसाय का आधार है. बीओआई के साथ मजबूत संबधों के लिए ग्राहकों के प्रति उन्होंने आभार जताया तथा कहा कि ग्राहकों को बेहतर बैंकिंग सेवाएं देने के लिए बीओआई प्रतिबद्ध है. उन्होंने कहा कि जल्द ही इस शाखा में एटीएम की सेवा देने की पहल की जाएगी. वहीं बीडीओ सिद्धार्थ शंकर यादव ने कहा कि बैंक ऑफ इंडिया की इस शाखा से क्षेत्र के लोगों को काफी राहत मिलेगी. बैंकिंग के लिए अब ग्रामीण अंचल के ग्राहकों को दूरी तय कर महेशपुर बाजार व पाकुड़ जाना नहीं पड़ेगा. मौके पर बीओआई के प्रशांत भारती, सोनू कुमार, अनंत सोरेन, राजीव कुमार व मुखिया मुन्नी मरांडी, व्यवसायी बीरेंद्र प्रसाद सिंह, दिलीप यादव, राकेश अग्रवाल, मुकेश अग्रवाल, हेमंत दत्ता, रामचन्द्र साह, पिंकू शेख, उज्ज्वल सरकार, दीपक सिंह, प्रकाश घोष, साधन झा सहित अन्य उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें