सीओ ने ट्रैक्टर मालिक व चालक के खिलाफ कराया मामला दर्ज

महेशपुर थाना क्षेत्र के इंग्लिशपाड़ा-नुराई गांव के समीप बीते सोमवार को बिना कागजात के बालू लदा एक ट्रैक्टर जब्त किया गया है.

By Prabhat Khabar News Desk | April 23, 2024 7:14 PM

महेशपुर. सीओ संजय कुमार सिन्हा ने क्षेत्र भ्रमण के दौरान थाना क्षेत्र के इंग्लिशपाड़ा-नुराई गांव के समीप बीते सोमवार को बिना कागजात के बालू लदा एक ट्रैक्टर जब्त किया है. इसको लेकर सीओ सह वादी संजय कुमार सिन्हा ने लिखित आवेदन देकर महेशपुर थाना में ट्रैक्टर मालिक व चालक के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है. बताया है कि बीते सोमवार को अंचल गार्ड के साथ मिलकर क्षेत्र भ्रमण के दरम्यान इंग्लिशपाड़ा-नुराई गांव के समीप बिना कागजात के ओवरलोड बालू परिवहन करते हुए एक ट्रैक्टर को जब्त किया. सीओ सह वादी के आवेदन के आधार पर स्थानीय थाना में सुसंगत धाराओं के तहत ट्रैक्टर मालिक व चालक के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है.

Next Article

Exit mobile version