29.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Maheshpur Vidhan Sabha: 4 चुनावों में 3 बार झामुमो और एक बार जेवीएम को मिली जीत

Maheshpur Vidhan Sabha: झारखंड के पाकुड़ विधानसभा सीट पर झामुमो और भाजपा की टक्कर होती रही है. पिछले 4 चुनावों में 3 बार झामुमो और एक बार बीजेपी को जीत मिली है.

Jharkhand Assembly Election|Maheshpur Vidhan Sabha: महेशपुर झारखंड राज्य का एक विधानसभा क्षेत्र है. पाकुड़ जिले का महेशपुर विधानसभा क्षेत्र राजमहल लोकसभा क्षेत्र में आता है. यह सीट अनुसूचित जनजाति (एसटी) के लिए आरक्षित है.

Maheshpur Constituency Jharkhand Assembly Election
Jharkhand assembly election 2024.

पिछले 3 चुनावों में 2 बार जीता झारखंड मुक्ति मोर्चा

महेशपुर निर्वाचन क्षेत्र में हुए पिछले 3 विधानसभा चुनावों में 2 बार झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) ने जीत दर्ज की. पहली बार वर्ष 2005 में झारखंड मुक्ति मोर्चा के सुफल मरांडी व दूसरी बार वर्ष 2009 में झामुमो के ही मिस्त्री सोरेन को जीत हासिल हुई. वर्ष 2014 में झामुमो के टिकट पर स्टीफन मरांडी ने जीत दर्ज की. वर्ष 2019 में एक बार फिर स्टीफन मरांडी ने यह सीट झामुमो की झोली में डाली.

Maheshpur Constituency Jharkhand Assembly Election 2024
Maheshpur constituency jharkhand assembly election 2024

2019 में जीते स्टीफन मरांडी, महेशपुर में हुआ 76.37 फीसदी वोट

वर्ष 2019 के झारखंड विधानसभा चुनाव में महेशपुर एसटी निर्वाचन क्षेत्र से झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) प्रत्याशी स्टीफन मरांडी 89,197 (53.94 प्रतिशत) वोट पाकर विजेता बने. भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के उम्मीदवार मिस्त्री सोरेन को 55091 (33.31 प्रतिशत) वोट मिले. यहां 216533 मतदाता पंजीकृत थे. इसमें से 165366 (76.37 प्रतिशत) मतदाताओं ने मतदान किया.

महेशपुर विधानसभा चुनाव परिणाम 2019

प्रत्याशी का नामपार्टी/दल का नामप्रत्याशी को मिले मत
स्टीफन मरांडीझारखंड मुक्ति मोर्चा89,197
मिस्त्री सोरेनभारतीय जनता पार्टी55,091



Jmm Vs Bjp Jharkhand Assembly Election
Maheshpur vidhan sabha: 4 चुनावों में 3 बार झामुमो और एक बार जेवीएम को मिली जीत 6

2014 में मुख्य मुकाबला झामुमो और भाजपा के बीच रहा

झारखंड के महेशपुर एसटी निर्वाचन क्षेत्र में वर्ष 2014 के चुनाव में मुख्य मुकाबला झारखंड मुक्ति मोर्चा और भारतीय जनता पार्टी के बीच रहा. झामुमो ने स्टीफन मरांडी को और भाजपा ने देवीधन टुडू को मैदान में उतारा था. इस विधानसभा चुनाव में झामुमो को 51866 (32.25 प्रतिशत) वोट मिले. भाजपा को 45710 (28.42 प्रतिशत) मत प्राप्त हुए. झामुमो को यहां जीत मिली. वर्ष 2014 के चुनाव में मतदाताओं की कुल संख्या 201344 थी. इसमें 160831 (79.88 प्रतिशत) ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया था.

महेशपुर विधानसभा चुनाव परिणाम 2014

प्रत्याशी का नामपार्टी/दल का नामप्रत्याशी को मिले मत
स्टीफन मरांडीझारखंड मुक्ति मोर्चा51,866
देवीधन टुडूभारतीय जनता पार्टी45,710
Bjp Vs Jvm P Jharkhand Assembly Election
Maheshpur vidhan sabha: 4 चुनावों में 3 बार झामुमो और एक बार जेवीएम को मिली जीत 7

2009 में जेवीएम और बीजेपी के बीच रहा मुकाबला

वर्ष 2009 के झारखंड विधानसभा चुनाव में महेशपुर एसटी निर्वाचन क्षेत्र में कुल 174460 मतदाता थे. 113529 (65.07 प्रतिशत) ने अपना वोट डाला. इस विधानसभा क्षेत्र से जेवीएम व बीजेपी के प्रत्याशी एक-दूसरे के सामने थे. जेवीएम के मिस्त्री सोरेन को 50746 (44.70 प्रतिशत) और बीजेपी से देवीधन टुडू को 28772 (25.34 प्रतिशत) वोट मिले.

महेशपुर विधानसभा चुनाव परिणाम 2009

प्रत्याशी का नामपार्टी/दल का नामप्रत्याशी को मिले मत
मिस्त्री सोरेनझारखंड विकास मोर्चा50,746
देवीधन टुडूभारतीय जनता पार्टी28,772

2005 में जीते झामुमो के सुफल मरांडी

महेशपुर विधानसभा क्षेत्र में वर्ष 2005 के चुनाव में झामुमो के उम्मीदवार सुफल मरांडी ने 45520 वोट पाकर विजय हासिल की. भाजपा उम्मीदवार देवीधन बेसरा को 32704 वोट मिले. वह दूसरे नंबर पर रहे. इस चुनावी वर्ष में कुल 108444 लोगों ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया था.

महेशपुर विधानसभा चुनाव परिणाम 2005

प्रत्याशी का नामपार्टी/दल का नामप्रत्याशी को मिले मत
सुफल मरांडीझारखंड विकास मोर्चा45,520
देवीधन बेसराभारतीय जनता पार्टी32,704

झारखंड विधानसभा चुनाव 2024 Date

झारखंड में इसी साल विधानसभा के चुनाव होने हैं. निर्वाचन आयोग की टीम ने झारखंड का दौरा किया. झारखंड विधानसभा चुनाव 2024 की तैयारियों की समीक्षा की. जल्द ही चुनाव आयोग की ओर से अब झारखंड विधानसभा चुनाव की तारीखों की घोषणा की जाएगी.

झारखंड विधानसभा चुनाव कब होगा

Jharkhand Vidhan Sabha Chunav Template 05

झारखंड विधानसभा चुनाव 5 साल में होता है. पिछली बार वर्ष 2019 में विधानसभा के चुनाव झारखंड में कराए गए थे. हेमंत सोरेन के नेतृत्व में झामुमो-कांग्रेस-राजद गठबंधन की सरकार बनी थी. नवंबर-दिसंबर में 2024 के विधानसभा चुनाव होंगे. चुनाव की तारीखों का ऐलान अभी निर्वाचन आयोग ने नहीं किया है.

झारखंड विधानसभा चुनाव 2019 का परिणाम

झारखंड विधानसभा चुनाव 2019 के परिणाम जब जारी किए गए, तो सबसे ज्यादा 30 सीटें झारखंड मुक्ति मोर्चा के खाते में आईं. सत्ताधारी दल भारतीय जनता पार्टी को हार का मुंह देखना पड़ा. बीजेपी सिर्फ 25 सीटें ही जीत पाई. झामुमो और राजद के साथ गठबंधन में कांग्रेस ने शानदार प्रदर्शन किया. उसके खाते में 16 सीटें आईं. झारखंड विकास मोर्चा (प्रजातांत्रिक) ने 3, आजसू पार्टी ने 2 और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) ने 1 सीट पर जीत दर्ज की. सरयू राय समेत 2 निर्दलीय उम्मीदवार भी इस बार विधानसभा पहुंचे.

Also Read

Jharkhand Assembly Election|हजारीबाग में हारे थे बिहार के मुख्यमंत्री केबी सहाय, क्या हैं विधानसभा क्षेत्र के चुनावी मुद्दे

Jharkhand Assembly Election: चक्रधरपुर में झामुमो-भाजपा की होती रही है भिड़ंत, जिला बनाने की मांग मुख्य मुद्दा

घाटशिला विधानसभा सीट पर कांग्रेस को हराकर झामुमो ने गाड़ा झंडा, भाजपा को हराकर जीते रामदास सोरेन

Jharkhand: सिमरिया एससी सीट पर 4 बार जीती भाजपा, विस्थापन और सिंचाई आज भी बड़ी समस्या

Jharkhand Trending Video

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें