पाकुड़. पुलिस अधीक्षक प्रभात कुमार ने अपने कार्यालय कक्ष में शनिवार को मासिक अपराध समीक्षा बैठक की. बैठक में उपस्थित पुलिस पदाधिकारियों से लोकसभा आम चुनाव को लेकर सभी मतदान केंद्रों, सुरक्षाकर्मियों के रहने के स्थल पर सभी मूलभूत सुविधाओं को लेकर जानकारी प्राप्त की. उन्होंने विधि व्यवस्था का बेहतर ढंग से संधारण करने, नागरिक सुरक्षा को बढ़ाने तथा अपराध की घटनाओं पर नियंत्रण के लिए पुलिस पदाधिकारियों को कई महत्वपूर्ण दिशा-निर्देश दिये. इसके बाद पुलिस पदाधिकारी द्वारा अप्रैल माह में किए गए कार्यों की समीक्षा की गयी. उन्होंने अप्रैल माह के अंत में 434 कांडों की नियमित रूप से समीक्षा कर सभी स्तर पर पुलिस पदाधिकारियों को कार्य में तेजी लाने का निर्देश दिया. प्रतिवेदित कांडों के अनुपात में कम कांडों के निष्पादन को लेकर नाराजगी जतायी. कांडों के निष्पादन में किसी प्रकार की लापरवाही नहीं बरतने का निर्देश दिया. इसके अलावा निष्पादित सभी कांडों में एक सप्ताह के अंदर चार्जशीट समर्पित करने, जिला खनन टास्क फोर्स द्वारा अवैध कोयला, बालू व पत्थर का उत्खनन, परिवहन व भंडारण के विरुद्ध छापेमारी के समय पर्याप्त मात्रा में पुलिस बल उपलब्ध कराने, थाना क्षेत्र में आपराधिक घटनाओं जैसे लूट, डकैती,चोरी, छिनतई पर अंकुश लगाने, पेट्रोलिंग पार्टी को भ्रमणशील रहकर नियमित रूप से सघन जांच अभियान चलाने, वारंटियों की गिरफ्तारी हेतु छापामारी अभियान चलाने, वारंट कुर्की का निष्पादन करने, थाना में आने वाले फरियादियों की समस्याओं की अविलंब जांच कर आवश्यक कार्रवाई करने का निर्देश दिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है