सेविका-सहायिका के चयन में बरतें पारदर्शिता : डीसी

उपायुक्त मनीष कुमार ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से समाज कल्याण विभाग से संचालित विभिन्न योजनाओं की समीक्षा की.

By Prabhat Khabar News Desk | January 8, 2025 7:28 PM
an image

पाकुड़ नगर. उपायुक्त मनीष कुमार ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से समाज कल्याण विभाग से संचालित विभिन्न योजनाओं की समीक्षा की. बैठक में आंगनबाड़ी सेविका-सहायिका, सावित्री बाई फूले किशोरी समृद्धि, मुख्यमंत्री कन्यादान योजना, पूरक पोषाहार, पोषण ट्रैकर ऐप पर एंट्री और सामाजिक कुरीति निवारण पर चर्चा की गयी. उपायुक्त ने पदाधिकारियों को आंगनबाड़ी सेविका-सहायिका के चयन में पारदर्शिता बनाए रखने का निर्देश दिया. साथ ही आंगनबाड़ी सेविका-सहायिका का मानदेय समय पर भुगतान करने की हिदायत दी. बैठक में अपर समाहर्ता जेम्स सुरीन, विशेष कार्य पदाधिकारी त्रिभुवन कुमार सिंह, कार्यपालक दंडाधिकारी विकास कुमार त्रिवेदी, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी बसंती ग्लाडिस बाड़ा उपस्थित थे. वहीं सभी बीडीओ वीसी के माध्यम से जुड़े थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version