एकजुटता के साथ 80% मतदान कार्यों को अनिवार्य रूप से सफल बनाएं : डीसी

उपायुक्त ने प्रत्येक मतदान केंद्र में 80 प्रतिशत से ऊपर मतदान के कार्य को सफल बनाने को लेकर चर्चा की. इस बार के लोकसभा आम चुनाव 2024 में 80 प्रतिशत मतदान से ऊपर के लक्षित कार्यों को सफल बनाने पर जोर दिया.

By Prabhat Khabar News Desk | May 30, 2024 5:24 PM

पाकुड़ नगर. लोकसभा आम चुनाव 2024 में पाकुड़ जिले में अधिकाधिक मतदान सुनिश्चित करने को लेकर जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त मृत्युंजय कुमार वर्णवाल ने स्वीप नियंत्रण कक्ष में पलाश जेएसएलपीएस के सदस्यों के साथ बैठक की. इस दौरान उन्होंने प्रत्येक मतदान केंद्र में 80 प्रतिशत से ऊपर मतदान के कार्य को सफल बनाने को लेकर चर्चा की. जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त ने इस बार के लोकसभा आम चुनाव 2024 में 80 प्रतिशत मतदान से ऊपर के लक्षित कार्यों को सफल बनाने पर जोर दिया. प्रत्येक मतदान केंद्र में सभी सुपरवाइजर के अंतर्गत टैगिंग के रूप में अलग-अलग गांव, टोलों की दीदी से संपर्क करते हुए मतदान प्रतिशत को बढ़ाने और अधिक से अधिक योग्य मतदाताओं को मतदान केंद्र में समय पर पहुंचाने का निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि सभी टीम की एकजुटता के प्रयास से मतदान के दिन 80 प्रतिशत मतदान के कार्यों को अनिवार्य रूप से सफल बनाएं. बैठक में उन्होंने सभी से अपने-अपने क्रिएटिव आइडियाज से लोगों को मतदान करने हेतु प्रेरित करने की बात कही. उन्होंने कहा कि लोकतंत्र के इस महापर्व में आप अपनी भागीदारी सुनिश्चित करें. मौके पर स्वीप कोषांग के नोडल पदाधिकारी सह जिला जनसंपर्क पदाधिकारी राहुल कुमार, स्वीप कोषांग के सहयोगी पदाधिकारी सह जेएसएलपीएस डीपीएम निशिकांत नीरज, एडीपीओ जयेन्द्र मिश्र, पवन कुमार, श्वेता कुमारी, रीता कुमारी सहित अन्य मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version