धान अधिप्राप्ति के लिए किसानों को करें जागरूक : डीसी
उपायुक्त मनीष कुमार ने मंगलवार को वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से धान अधिप्राप्ति योजना वर्ष 2024-25 को लेकर समीक्षा बैठक की.
25 दिसंबर संवाददाता, पाकुड़ उपायुक्त मनीष कुमार ने मंगलवार को वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से धान अधिप्राप्ति योजना वर्ष 2024-25 को लेकर समीक्षा बैठक की. उपायुक्त ने धान अधिप्राप्ति लक्ष्य के अनुरूप त्वरित गति से संपन्न कराए जाने के लिए डीएसओ एवं डीसीओ को सतत निगरानी व अनुश्रवण करने निर्देश दिया. डीसी ने जिले में संचालित सभी लैंप्स के सचिव को निर्देश दिया कि वे अपने-अपने क्षेत्र के निबंधित किसानों से संपर्क कर जागरुकता अभियान चलायें. उन्हें लैंप्स में ही धान आपूर्ति कराने के लिए प्रेरित करें. 31 दिसंबर तक जिले के सभी चयनित लैंप्सों में धान अधिप्राप्ति की न्यूनतम 20 हजार क्विटंल प्राप्त करने का लक्ष्य निर्धारित है. धान अधिप्राप्ति की प्रतिदिन न्यूनतम मात्रा जिले में दो हजार क्विटंल निर्धारित है. उपायुक्त ने कहा कि बड़े पैदावार वाले निबंधित किसान अपने धान को अन्य राज्यों में न भेजें. किसानों को बताएं कि कम दाम में अपने धान को नहीं बेचें. किसान अपने धान को अपने नजदीकी धान क्रय केंद्र (लैंप्स) में बेचें. उपायुक्त ने डीसीओ को निर्देश दिया कि अपने विभाग से संबंधित प्रखंडस्तरीय पदाधिकारियों से समन्वय स्थापित करते हुए प्रतिदिन लैंप्स में धान अधिप्राप्ति की न्यूनतम मात्रा सुनिश्चित करायें.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है