24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सरकार की योजनाओं को जन-जन तक पहुंचायें : विधायक

हेमंत सोरेन सरकार आमलोगों को योजनाओं का लाभ पहुंचाने के लिए पंचायतों में सरकार आपके द्वार के तहत शिविर का आयोजन कर रही है.

हिरणपुर. हेमंत सोरेन सरकार आमलोगों को योजनाओं का लाभ पहुंचाने के लिए पंचायतों में सरकार आपके द्वार के तहत शिविर का आयोजन कर रही है. पदाधिकारियों का दायित्व है कि सभी योजनाओं की जानकारी लोगों तक पहुंचायें. सोमवार को मंझलाडीह पंचायत अंतर्गत सितपहाडी में आयोजित शिविर में उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए विधायक दिनेश मरांडी ने कही. विधायक ने कहा कि शिविर में जो भी आवेदन दिया जा रहा है सभी को पंजी में संग्रह करें. इसमें किसी प्रकार की लापरवाही न बरता जाय. विकास मूलक योजनाओं की जानकारी आमलोगों को दें, जिससे की वह लाभ ले सकें. राज्य सरकार की महत्वपूर्ण योजना मंईयां सम्मान योजना के तहत 18 से 49 वर्ष तक के महिलाओं को सालाना 12 हजार राशि बैंक खाते में उपलब्ध करा रही है. अबुआ आवास योजना के तहत सभी बेघरों को तीन कमरे का घर दे रही है. सर्वजन पेंशन योजना लागू कर सभी को लाभ दे रही है. मौके पर जिप उपाध्यक्ष अशोक भगत, बीडीओ दिलीप टुडू, प्रखंड प्रमुख रानी सोरेन, उप प्रमुख अब्दुल गनी आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें