तीन दिवसीय पल्स पोलियो अभियान को बनायें सफल : डीसी

उपायुक्त मनीष कुमार ने समाहरणालय स्थित सभागार में पल्स पोलियो अभियान को लेकर जिला टॉस्क फोर्स के साथ बैठक की.

By Prabhat Khabar News Desk | November 30, 2024 5:43 PM

पाकुड़ नगर. उपायुक्त मनीष कुमार ने समाहरणालय स्थित सभागार में पल्स पोलियो अभियान को लेकर जिला टॉस्क फोर्स के साथ बैठक की. बैठक में आठ दिसंबर से शुरू होने वाले तीन दिवसीय उप राष्ट्रीय पल्स पोलियो अभियान के तैयारियों की समीक्षा की गयी. डीआरएसएचओ डॉ एसके झा ने पल्स पोलियो अभियान को लेकर अब तक की गयी तैयारियों की जानकारी दी. उपायुक्त ने लक्ष्य को शत प्रतिशत पूरा करने को कहा. उन्होंने सभी प्रखंडों सहित शहरी क्षेत्र में पल्स पोलियो अभियान की मानीटरिंग व सफल आयोजन को लेकर कई दिशा-निर्देश दिये. उपायुक्त ने कहा कि सभी विभाग आपस में समन्वय बनाकर अभियान को सफल बनाएं. यह सुनिश्चित करें कि पोलियो की खुराक पीने से कोई भी बच्चा छूटे नहीं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version