हेल्थ हूल महोत्सव के बारे में ग्रामीणों को करें जागरूक
हेल्थ हूल महोत्सव के बारे में ग्रामीणों को करें जागरूक
प्रतिनिधि, लिट्टीपाड़ा पुराना सदर अस्पताल, पाकुड़ में आयोजित होने वाले स्वास्थ्य हूल महोत्सव कैम्प में अधिक से अधिक संख्या में लाभुकों ले जाने के लिए गुरुवार को बीडीओ संजय कुमार ने बैठक की. प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ मुकेश बेसरा ने बताया कि, जिन मरीज़ों को मोतियाबिंद या आंखों से संबंधित बीमारी है और जिन महिलाओं में यूटेरस संबंधी बीमारियों का नि:शुल्क इलाज किया जायेगा. उन्होंने ग्रामीणों को हेल्थ हूल महोत्सव के बारे में अपने-अपने पंचायत और गांवों में प्रचार-प्रसार कर आने के लिए जागरूक करने की बात कही. बैठक में बीपीआरओ कमल पहाड़िया, बीएओ केसी दास, बीपीओ मानिक चंद्र दास, बीपीएम ओमप्रकाश पांडे सहित सभी पंचायत सचिव एवं ग्राम रोजगार सेवक उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है