11.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

डायन बिसाही के आरोप में की पीट-पीट कर अधेड़ की हत्या, पुलिस ने एक को किया गिरफ्तार

लिट्टीपाड़ा थाना क्षेत्र के एक गांव में डायन-बिसाही का आरोप लगाते हुए अधेड़ व्यक्ति की हत्या कर दी गयी है. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए पाकुड़ भेज दिया है. एक आरोपी को भी गिरफ्तार किया गया है.

लिट्टीपाड़ा. थाना क्षेत्र के छोटा पोखरिया गांव में गुरुवार देर रात डायन-बिसाही का आरोप लगाते हुए एक पुरुष की हत्या कर दी गयी है. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस ने घटनास्थल पहुंचकर शव को जब्त कर पोस्टमार्टम के लिए पाकुड़ भेज दिया है. साथ ही एक आरोपी को भी गिरफ्तार किया है. जानकारी के अनुसार गांव के ही गोलिया पहाड़िया (48) बीते सोमवार को अचानक बीमार हो गया. परिजनों द्वारा इलाज के लिए उसे पहले पाकुड़ ले जाया गया. ठीक नहीं होने पर परिजन उसे दुमका सदर अस्पताल ले गये. जहां इलाज के दौरान गुरुवार को उसकी मौत हो गयी. गोलिया पहाड़िया का शव गांव पहुंचते ही उनके दोनों पुत्र मुड़की पहाड़िया व बिमला पहाड़िया तथा ग्रामीण आक्रोशित हो गए. परिजन का मानना है कि डायन-बिसाही के कारण ही गांव में मौत हो रही है. इसको लेकर ग्रामीणों ने गोड्डा जिला के सुंदरपहाड़ी थाना क्षेत्र के किसी तांत्रिक के पास जाकर गांव में लोगों की हो रही मौत का कारण पूछा तो ओझा द्वारा गांव में मौत का कारण गांव के ही आदमी को बताया था. ग्रामीणों की मानें तो तांत्रिक ने उस आदमी का नाम भी बताया. ग्रामीणों ने गांव में पंचायती की और तांत्रिक की बातों में आकर गोलिया पहाड़िया समेत गांव में विगत पांच वर्षों में हुए 12 व्यक्ति की मौत का कारण लोफरा पहाड़िया को ठहराया. गुरुवार को शाम पंचायती के पश्चात लोफरा पहाड़िया को ग्रामीणों ने खदेड़ कर पकड़ा और लाठी-डंडे से पीटकर जान से मार दिया. साथ ही उसके शव को फंदे से लटका दिया. गांव में दोनों ही परिवार के सदस्यों का रो-रो कर बुरा हाल हो गया है. जबकि मृतक लोफरा पहाड़िया का पुत्र गबरियल पहाड़िया डर से सहमा हुआ है और घटना की जानकारी रहने के बावजूद कुछ कहने से डर रहा है. अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी डीएन आजाद ने बताया कि डायन-बिसाही के आरोप में संदेह में लोफरा पहाड़िया की हत्या की गयी है. मामला दर्ज कर एक हत्यारोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें