प्रतिनिधि, लिट्टीपाड़ा धरमपुर-गोड्डा नेशनल हाइवे पर शनिवार देर शाम एक दर्दनाक हादसे में चटकम गांव के पास टेंपो से गिरकर एक व्यक्ति की मौत हो गयी. मृतक की पहचान 43 वर्षीय सामु पहाड़िया के रूप में हुई है, जो सुंदरपहाड़ी थाना क्षेत्र के डूमरकुचाई गांव का निवासी था. मृतक सामु पहाड़िया चटकम हाट से घर लौटने के लिए एक बिना नंबर वाले टेंपो की छत पर बैठा था. टेंपो में पहले से ही क्षमता से अधिक सवारियां भरी हुई थीं, जिसके कारण सामु को मजबूरन छत पर बैठना पड़ा. चटकम चौक से टेम्पू जैसे ही ढलान पर पहुंचा, तेज रफ्तार के चलते सामु सड़क पर गिर गया. इस हादसे में उसने मौके पर ही दम तोड़ दिया. घटना के तुरंत बाद स्थानीय लोगों ने सिमलोंग ओपी पुलिस को सूचना दी. खबर मिलते ही ओपी थाना के एसआइ अयोध्या राम और उनकी टीम घटनास्थल पर पहुंची. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल पाकुड़ भेज दिया. हादसे के बाद टेंपो चालक वाहन छोड़कर मौके से फरार हो गया. पुलिस ने वाहन जब्त कर सिमलोंग ओपी परिसर में रखा है. ओपी प्रभारी नवीन कुमार ने बताया कि अज्ञात चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है. पोस्टमार्टम के बाद शव को परिजनों को सौंप दिया गया है. इस हादसे ने एक बार फिर सड़कों पर वाहनों की क्षमता से अधिक सवारी भरने और सुरक्षा नियमों की अनदेखी की पोल खोल दी है. परिजनों और स्थानीय लोगों ने प्रशासन से मांग की है कि दोषी चालक को जल्द से जल्द गिरफ्तार कर कठोर कार्रवाई की जाये. —————————————————————- जांच में जुटी पुलिस, टेंपो चालक पर प्राथमिकी दर्ज
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है