पाकुड़िया में आम महोत्सव का किया गया आयोजन

मनरेगा संचालित बिरसा हरित ग्राम योजना के तहत पाकुड़िया प्रखंड कार्यालय परिसर में आम महोत्सव सह बागवानी मेला का भी आयोजन किया गया.

By Prabhat Khabar News Desk | July 6, 2024 6:23 PM

पाकुड़िया. प्रखंड कार्यालय प्रांगण पाकुड़िया में शनिवार को मनरेगा योजना और झारखंड राज्य आजीविका संवर्द्धन पलाश के संयुक्त तत्वावधान में आम महोत्सव का आयोजन बीडीओ साइमन मरांडी की अध्यक्षता में किया गया. इस दौरान मनरेगा संचालित बिरसा हरित ग्राम योजना के तहत कार्यालय परिसर में ही आम महोत्सव सह बागवानी मेला का भी आयोजन किया गया. इसका शुभारंभ बीडीओ सह सीओ साइमन मरांडी व 20 सूत्री अध्यक्ष मोतीलाल हांसदा सहित मुखियाजनों ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया. वहीं बीडीओ साइमन मरांडी ने उपस्थित कृषकों को बताया कि मनरेगा के तहत बागवानी लगाकर आर्थिक उपार्जन कर सकते हैं. बिरसा हरित ग्राम योजना से आपको आर्थिक लाभ मिलेगा. कार्यक्रम में बीपीओ जगदीश पंडित ने बताया कि बिरसा हरित ग्राम योजना के तहत विभिन्न पंचायतों के कृषकों द्वारा आम का पेड़ लगाया गया है जिससे फलित आम की प्रदर्शनी महोत्सव में की गयी. मौके पर दर्जनों कृषकों व सखी मंडल दीदी द्वारा पेड़ों से तोड़े गए आम को लाकर प्रदर्शनी में लगाया गया. बीपीओ जगदीश पंडित ने कृषकों को बताया कि प्रखंड क्षेत्र में अब तक कुल 175 एकड़ में बागवानी स्वीकृत हो चुकी है. यह सरकार की बहुत ही अच्छी योजना है. अन्य कृषक भी इस योजना का लाभ लें एवं लोगों को बागवानी के प्रति जागरूक करें. मेला में बागवानी कृषक शंकर दास, आराधना झा ने भी लोगों को बताया कि वे लोग स्वयं इसका लाभ लेकर सालाना हजारों रुपए कमा रही हैं. मौके पर प्रभारी कृषि पदाधिकारी सुब्रत कुमार दास, जेएसएलपीएस बीपीओ राजीव कुमार, अनूप कुमार सहित विभिन्न पंचायतों के मुखिया, बागवानी लाभुक, जेएसएलपीएस (पलाश) की दर्जनों दीदियों सहित अन्य लोग उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version