नेशनल स्पोर्ट्स में डीएवी पाकुड़ के मनोज ने जीता गोल्ड
दिल्ली में आयोजित डीएवी नेशनल स्पोर्ट्स 2024-25 की खेलकूद प्रतियोगिता में पाकुड़ डीएवी स्कूल के छात्र मनोज सोरेन ने बेहतर प्रदर्शन कर गोल्ड मेडल अपने नाम किया है.
नगर प्रतिनिधि, पाकुड़ दिल्ली में आयोजित डीएवी नेशनल स्पोर्ट्स 2024-25 की खेलकूद प्रतियोगिता में पाकुड़ डीएवी स्कूल के छात्र मनोज सोरेन ने बेहतर प्रदर्शन कर गोल्ड मेडल अपने नाम किया है. मनोज ने 100 मीटर दौड़ में यह जीत हासिल की है. शनिवार को मनोज के पाकुड़ आने के बाद स्कूल परिवार ने खिलाड़ियों का गर्मजोशी से स्वागत किया. प्राचार्य डॉ विश्वदीप चक्रवर्ती ने बताया कि, विद्यालय के बच्चे पढ़ाई लिखाई के साथ-साथ खेलकूद में भी अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन कर रहे हैं. डीएवी झारखंड जोन एच के सहायक निदेशक डॉ. प्रवीर हाजरा ने मनोज सोरेन एवं विद्यालय परिवार को बधाई दी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है