पाकुड़िया. प्रखंड के बीचापहाड़ी पंचायत अंतर्गत रामघाटी फुटबॉल मैदान में झामुमो की ओर से आयोजित कार्यक्रम में अन्य पार्टियों को छोड़कर कई कार्यकर्ता झामुमो में शामिल हुए. महेशपुर विधायक प्रो स्टीफन मरांडी ने सभी कार्यकर्ताओं को पार्टी का पट्टा पहनाकर उनका स्वागत किया. मौके पर मनोज भगत व प्रमोद भगत के नेतृत्व में प्रकाश सोरेन, धनेश्वर टुडू, चुनका बेसरा, राजू भगत, कोर्नेलियस टुडू, स्टेला सोरेन, शरबन भंडारी, कन्हैयालाल भगत, निरंजन भगत, अर्जुन ठाकुर, राम हेब्रम, संतोष भगत, मंडल टुडू, मोहन किस्कू, विकास टुडू, चार्लेश सोरेन आदि ने झामुमो की सदस्यता ली. विधायक ने सभी का स्वागत करते हुए कहा कि हर एक कार्यकर्ता मेरे लिए एक समान है, जब भी मेरी जरूरत पड़े तो बेझिझक मेरे पास आयें. कार्यक्रम का संचालन प्रखंड अध्यक्ष मोतीलाल हांसदा ने किया. मौके पर मईनुद्दीन अंसारी, निवारन मरांडी, मुनीराम मरांडी, कलम मुर्मू, अशोक भगत, कालीदास टुडू, महेंद्र टुडू, दिनेश जायसवाल, रेफाइल मुर्मू, सुभाषिनी मुर्मू, हाकिम अंसारी आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है