25 को मैराथन फॉर एजुकेशन का होगा आयोजन : जिला सचिव
आर्ट ऑफ गिविंग की ओर से गणतंत्र दिवस के एक दिन पहले 25 जनवरी को मैराथन फॉर एजुकेशन का आयोजन किया जाएगा.
पाकुड़. आर्ट ऑफ गिविंग की ओर से गणतंत्र दिवस के एक दिन पहले 25 जनवरी को मैराथन फॉर एजुकेशन का आयोजन किया जाएगा. शिक्षा के प्रति जागरुकता बढ़ाने और समाज में शिक्षा के महत्व को रेखांकित करने के उद्देश्य से सुबह 9 बजे मैराथन का आयोजन गांधी चौक से किया जायेगा. आर्ट ऑफ गिविंग के जिला सचिव हिसाबी राय ने यह जानकारी दी. इस बाबत आर्ट ऑफ गिविंग की बैठक रेलवे मैदान पाकुड़ में आयोजित की गयी, जिसकी अध्यक्षता संजय कुमार ओझा ने की. बैठक में अविनाश पंडित, अजय कुमार राय, सादेकुल आलम, निर्भय सिंह मौजूद थे. बैठक में मैराथन का संयोजक अनिकेत गोस्वामी को मनोनीत किया गया. बैठक में कपिल रजक, राजनाथ गुप्ता, अभिनव ओझा, अंजनी कुमार मिश्रा, साक्षी राय, रोहित घोष, रोशन भगत, सोमू भास्कर, कन्हैया कुमार, जीत सरदार, शिवम पंडित, इंद्रजीत कर्मकार, कबीर सरदार, सन्नी तिवारी, मनीष सरकार, अर्जित दास, चैन कुमार, आर्यन कुमार, रोशन सरदार मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है